Friday, July 4, 2008

कॉफी विद कुश के अगले मेहमान से पूछिए आपके सवाल

नमस्कार दोस्तो
'कॉफी विद कुश' के पिछले एपिसोड में आपकी मुलाकात हुई थी ऊडनतश्तरी ब्लॉग के लेखक समीर जी से.. इस बार हम आपको मिलवाने जा रहे है हमारे ही बीच की एक महिला ब्लॉगर से.. जो लगभग कई सारी कम्यूनिटी ब्लॉग्स से जुड़ी हुई है.. और हर ब्लॉग पर सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रही है.. जी हा दोस्तो मैं बात कर रहा हू ब्लॉग 'कुछ मेरी कलम से' की लेखिका रंजना जी (रंजू) से.. तो देखना मत भूलिएगा..

'कॉफी विद कुश' का अगला एपिसोड दिनांक 07 जुलाई सोमवार को..

और हा लिख भेजिए आपके सवाल जो आप रंजना जी (रंजू) से पूछना चाहते है

तब तक के लिए स्वागत कीजिए एक और नये ब्लॉग का "अपनी खबर"

18 comments:

  1. रँजूजी,
    आपके जीवन की
    कोई ऐसी घटना के बारे मेँ बतायेँ
    जो सबसे ज्यादा यादगार रही ~
    -लावण्या

    ReplyDelete
  2. ब्लॉग जगत की प्रसिद्ध और प्रिय ब्लॉगर से मुलाकात का इंतज़ार रहेगा.मैं पूछना चाहता हूँ की उन्हें लिखने की इतनी ऊर्जा कौन प्रदान करता है?
    इस बार के जयपुर प्रवास में जो रविवार को समाप्त हो रहा है आप से ना मिल पाने का दुःख है. मेरे पास आपका संपर्क नंबर नहीं था इसी वजह से लोचा हुआ आप मेरा नंबर नोट कर लें और अपना सूचित कर दें ताकि अगली बार ये दूरी कम से कम एक शहर में होने के बावजूद तो ना रहे.
    नीरज

    ReplyDelete
  3. कोई ऎसा वाक़या, जो आप भूलना चाहती हों ?

    ReplyDelete
  4. कुश दोस्त ये सवाल हो सके तो जरुर पूछना कि इनको किन किन लेखक या फिर किन किन किताबों ने बिगाड़ा?

    ReplyDelete
  5. अगर अमृता जिंदगी में ना आयी होती तो क्या तब भी आप ऐसी ही होती ?

    ReplyDelete
  6. आप मेरे लिये ही नहीं, सभी के लिये पूछें

    मुझे किसी ने बताया था कि एक अच्छा रिपोर्टर अच्छा लेखक नहीं हो सकता है। कविता तो उसके बस की ही नहीं है, क्या यह सही है?
    मेरा दूसरा सवाल,
    क्या यह सच है कि दर्द से गुजर कर ही लेखनी में निखार आता है? दर्द की सिहायी से ही गजल लिखी जाती है?
    बाकी अगली बार
    Manvinder

    ReplyDelete
  7. रंजू जी से मेरा सवाल है कि ब्लाग जगत को महिलाएं क्या दे रही हैं और महिलाओं को ब्लाग जगत से क्या मिल रहा है।

    ReplyDelete
  8. कौन कौन से ब्लॉग पढ़ना नहीं पसंद, जरा दो तीन नाम तो बताईये?? और क्यूँ?

    ReplyDelete
  9. हमार सवाल है- १.अगर आपको अपने से कोई एक सवाल पूछना हो तो क्या पूछेंगी?
    २.उस सवाल का संभावित जबाब क्या है?

    ReplyDelete
  10. रंजू जी से मेरा सवाल है :
    कविता और गजल में कोई एक चुनना हो, तो कविता लिखना पसंद करेंगी अथवा गजल?

    ReplyDelete
  11. सरसरी ही सही कई चीज़ें देख गया .आपकी काविशों और कोशिशों को देख तबियत खुश हो गयी .
    दुआ यही है ,जोर-कलम और ज्यादा .कभी फ़ुर्सत मिले तो इस लिंक पर भी जाएँ और अपनी कीमती राय से नवाजें .www.shahroz-ka-rachna-sansaar.blogspot.com और www.hamzabaan.blogspot.com
    ब्लॉग मुबारक हो .अल्लाह नज़र-बद से बचाए .आमीन.

    ReplyDelete
  12. इतना पूछ दीजिये...कि जिस भाषा में हम बात करते हैं ,उसी भाषा में साहित्य सृजन करना कहाँ तक तर्क-संगत है ....

    ReplyDelete
  13. जीवन में अत्यधिक उतार - चढ़ाव के बावजूद उस शक्ति का रहस्योदघाटन कीजिये जो इतना सम्बल प्रदान करती है कि दिन में औसतन 3-4 भिन्न भिन्न प्रकार के लेख / गीत / नज्म आपकी लेखनी की चर्चिकाओं पर होते हैं..

    ReplyDelete
  14. रंजू जी से मेरा सवाल है कि क्या इतना लिखने में समय की कमी आपके आड़े नही आई? अगर आई to आपने उसे कैसे adjest किया?

    ReplyDelete
  15. ranjana ji.

    Apki sabse priye rachana kaun si hai...mai use padhana chahata hu...

    ReplyDelete
  16. kya bat hai kush, aajkal bahut busy hain...aap se mulakat hi nahi hoti...hope u'll be fine. take care

    ReplyDelete

वो बात कह ही दी जानी चाहिए कि जिसका कहा जाना मुकरर्र है..