नमस्कार दोस्तो
'कॉफी विद कुश' के पिछले एपिसोड में आपकी मुलाकात हुई थी अरुण पंगेबाज जी से.. इस बार हम आपको मिलवाने जा रहे है हमारे ही बीच की एक महिला ब्लॉगर से.. इनके पुराने क़िस्सो की बात होती है तो लोग बड़े चाव से पढ़ते है.. खुद मुझे इनकी ब्लॉग पर नयी पोस्ट का इंतेज़ार रहता है.. जयपुर की महारानी की बात हो.., अमिताभ बच्चन या लता दीदी की बात इनके पास हर एक की डायरी है.. ब्लॉग जगत में इन्हे 'लावण्या दी' के नाम से जाना जाता है.. जी हा दोस्तो में बात कर रहा हू ब्लॉग 'लावन्यम अंतर्मन' की लेखिका 'लावण्या जी' की.. तो देखना मत भूलिएगा..
'कॉफी विद कुश' का अगला एपिसोड दिनांक 21 जुलाई सोमवार को..
और हा लिख भेजिए आपके सवाल जो आप 'लावण्या जी' से पूछना चाहते है
मुझे आपका यह प्रयास अच्छा लगा। आप एक और अच्छा काम कर रहे हैं- ब्लाग जगत के साहित्यकारों को एक करने का महान काम। खुदा करे आपका यह प्रयास सईल हो। सस्नेह
ReplyDeleteइन्तजार रहेगा. शाम को प्रश्न भेजते हैं.
ReplyDeleteबहुत खुब , इन्तजार रहे गा.
ReplyDeleteइन्तजार रहेगा इस सुंदर मुलाकात का ..
ReplyDeleteप्रतिक्षा रहेगी.
ReplyDeleteलावण्या जी आप इतने लंबे समय से ब्लॉग पर सक्रिय है ,नए ब्लोगर्स के बारे में आपका क्या कहना है ?आपकी सोच में कौन सा ऐसा प्रयास नये पुराने ब्लोगर्स को जोड़ सकता है ?
ReplyDeleteलावण्याजी अपनी दिनचर्या के बारे में कुछ बताइएगा. इस खूबसूरत मुलाकात का इंतज़ार है..
ReplyDelete