Saturday, September 13, 2008

ब्लॉग का नया रूप... साथ में कुछ क्षणिकाए..


पिछले कुछ दिनो से बस यूही मशरूफ था ज़िंदगी के साथ.. अब आया हू तो सोचा की नये रूप में मिला जाए.... बस इसी लिए ब्लॉग को एक नया रूप दिया है.. बताएगा कैसा लगा आपको... तक तक पढ़िए कुछ दिल से लिखी क्षणिकाए..





==========

दूर अंतरिक्ष से
गिरा एक उल्कापिंड
सीधा टकराया मेरी
कल्पनाओ से..

तुम्हारे टुकड़े टुकड़े
कैसे संभाल कर
जोड़े थे मैने...

==========

रात गिर गयी
तूफ़ान तेज़ आया था
या फिर दरारो से
महक तेरी गयी ,
कल रात मैने
चाँद को हिलते देखा था

==========

शाम से थोड़ा परेशान हू
तुम आयी नही ऑफीस से अब तक,
सोचता हू एक फोन कर लू तुम्हे
फिर याद करके कुछ..
आँखो मैं नमी आ जाती है
तुम अब ऑफीस से घर जो नही आती हो...

==========

याद है
तुम्हारी बनाई सब्ज़ी
में, कितने नुक्स
निकालता था..
करेला नही खाने के
कितने बहाने थे,
तुम अब मुझे खिलाती
नही हो, पर
अब मुझे करेला अच्छा
लगता है..

==========

आज क्या क्या हुआ,
हर बात ऑफीस की
घर आकर बताते थे हमे

इक रोज़ ना जाने कहा
बिन बताए चले गये..

==========

26 comments:

  1. baHut kHoobsooorat rang , baHoot kHooobsooorat roooop YAkinan.badHai.

    ReplyDelete
  2. विरह की तीव्र सेण्टीमेण्टालिटी है मित्र। भाव तो बहा ले जाते हैँ कोसी की बाढ़ जैसे!

    ReplyDelete
  3. abhi vyast hun ..bad me tippni karti hun ..abhi upsthiti darj kar len...

    ReplyDelete
  4. blog aakarshak,yaaden kuch bolti si,kuch bechain si........aisi bhi baateb hoti hain,
    jo haath se fisalti par dil me utarti jaati hain.

    ReplyDelete
  5. वाह! नया रूप सुहावना है. कविता भी अच्छी लगी. बधाई.

    ReplyDelete
  6. सुंदर लग रहा है नया रूप। और आप की क्षणिकाएँ लाजवाब हैं।

    ReplyDelete
  7. कुश भाई, बहुत सुंदर! आनंद आ गया!

    ReplyDelete
  8. .

    ऒऎ रब्बा, हुण की कराँ...
    इस बारि फेर इक होर न्ू आइडिया...
    मर जावाँ, खंड खा के .. ।
    पदाइयाँ ...

    ReplyDelete
  9. इन पंक्‍ति‍यों के मर्म में यादों की जो तड़प है, उसे शब्‍दों से कह पाना कठि‍न है-

    याद है
    तुम्हारी बनाई सब्ज़ी
    में, कितने नुक्स
    निकालता था..

    करेला नही खाने के
    कितने बहाने थे,
    तुम अब मुझे खिलाती
    नही हो, पर
    अब मुझे करेला अच्छा
    लगता है..


    कह सकते हैं कि‍ करेले की कड़वाहट वि‍योग की पीड़ा से कम ही तीखी है।
    बहुत सुंदर अभि‍व्‍यक्‍ति‍।

    ReplyDelete
  10. बहुत बेहतरीन क्षणिकायें उर उस पर चार चांद लगाती ब्लॉग की सुन्दर नई साज सज्जा!! बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  11. आज तो बस मुग्ध हूँ भाई...... पढ़कर कल टिपियायेगे .......सुंदर ......

    ReplyDelete
  12. बहुत ही मर्मस्पर्शी चित्रण है।
    हार्दिक बधाई।
    लिखते रहिये।

    ReplyDelete
  13. bhai kush
    aaj pehli baar aap ke blog ko visit kar raha hun.....
    blog wakai bahut khubsurat hai.
    aur साथ में कुछ क्षणिकाए to aur bhi khubsurat hai.....
    bhai kya aap mujhe batayenge ki main apne blog ko itna khubsurat kaise bana paunga...
    please help me.....
    hum blogging ki duniya me naye hain.
    www.kkavita.blogspot.com

    ReplyDelete
  14. नया रुप पंसद आया और ये भी...

    याद है
    तुम्हारी बनाई सब्ज़ी
    में, कितने नुक्स
    निकालता था..
    करेला नही खाने के
    कितने बहाने थे,
    तुम अब मुझे खिलाती
    नही हो, पर
    अब मुझे करेला अच्छा
    लगता है..

    ReplyDelete
  15. कुश, जब अपनी संक्षेपन से इतना कुछ कह जावगे तो कभी पल्ल्वन लिखोगे तो क्या होगा?? मजा आ गया बदले मिजाज से... नियमित रुप से लिखते रहो....

    ReplyDelete
  16. नया रूप और नई क्षणिकाएँ दोनो ही लाजवाब...!

    ReplyDelete
  17. जिन्दगी के रंग अनोखे
    घूम-टहल कर हमने देखे
    यायावर सी बात निराली
    क्षणिकाओं में क्या भर डाली

    अमृतपान हुआ है हमसे
    निसृत अहा! कुश की कलम से...

    ReplyDelete
  18. नया रूप तो जम रहा है !

    ReplyDelete
  19. बधाई हो कुश भाई, ब्‍लॉग की नई साज-सज्‍जा बहुत सुंदर है। क्षणिकाएं भी सीधे दिल पर असर करती हैं।

    ReplyDelete
  20. नया रूप लाजवाब है -क्षणे क्षणे यन्न्वतामुपैति तदैव रूपं रमणीय्ताः -बाकी क्षणिकाएं तो लाजवाब है हीं ! जो कुछ ही कह कर बहुत कुश/कुछ कह जा रही हैं !

    ReplyDelete
  21. बहुत खूबसूरत है नया रंग रूप, बस देखती रह गई...

    ReplyDelete
  22. Aap sab kuch bahut sundar lekar aaye hai.. blog ka naya roop bhi.. aur kuch bhav purn क्षणिकाए.. bhi.. bahut sundar kush ji

    New Post :
    I don’t want to love you… but I do....

    ReplyDelete
  23. रात गिर गयी
    तूफ़ान तेज़ आया था
    या फिर दरारो से
    महक तेरी गयी ,
    कल रात मैने
    चाँद को हिलते देखा था
    सबसे पहले तो ब्लॉग को इतना खूबसूरत बनाने की बधाई....इससे ज्यादा सुन्दर ब्लॉग मैंने नहीं देखा!और क्षणिकाएं भी बहुत अच्छी हैं....ये वाली ख़ास पसंद आई!

    ReplyDelete
  24. आपके ब्लॉग का नया रूप बहुत सुंदर लग रहा है ...और लिखा हुआ तो लाजवाब है ..लिखते रहे

    ReplyDelete
  25. Congratulations on the Beautiful New look of this Blog Kush ji ....
    Kshanika are all wonderful as well.
    Regards,
    - Lavanya

    ReplyDelete

वो बात कह ही दी जानी चाहिए कि जिसका कहा जाना मुकरर्र है..