Tuesday, October 21, 2008

पन्ने हवा में अभी भी उड़ रहे थे..

पन्ने हवा में अभी भी उड़ रहे थे..

उसने खिड़की बंद नही की... पता नही क्यो उसे आज सुबह से ही लगा था कोई तूफान आने वाला है.. तेज़ हवा का एक बदतमीज़ झोंका खिड़की को खोलते हुए अंदर तक आ गया...

पन्ने हवा में अभी भी उड़ रहे थे...

उसकी नज़रे मोबाइल पर टिकी थी.. फिर एक बार मोबाइल की घंटी बजी.. वो देखता रहा स्क्रीन पर.. पूरी रिंग गयी.. उसने फोन नही उठाया.. कल शाम से वो ऐसा कितनी ही बार कर चुका था...

पन्ने हवा में अभी भी उड़ रहे थे...

उसने खिड़की की तरफ देखा.. आसमान लाल हो चुका था.. आज आँधी बड़ी ज़ोर से आने वाली थी.. उसके दरवाज़े पर दस्तक हुई.. वो खिड़की की तरफ ही देखता रहा.. अबकी बार दरवाजा और तेज़ी से ख्टाकाया गया.. .वो उठा उसने दरवाजा खोला और फिर एक झटके के साथ बंद कर दिया.. मगर बाहर से धक्का लगा.. वो पीछे गिरा..

एक तेज़ हवा के झोंके की तरह वो कमरे के अंदर तक आ गयी..

वो मुँह फेर कर खड़ा हो गया..

सहमी हुई आवाज़ में वो बोली.. "तुमने कल मुझसे पूछा था ना की तुम मुझसे शादी कैसे कर सकते हो ये जानते हुए की मुझे एड्स है.." अबकी बार बादल बहुत ज़ोर से गरजे थे..

मैं उसी का जवाब देने के लिए यहाँ आई हूँ.. तुम्हे इतने फोन किए पर तुमने उठाया नही.. मैं जानती हू ये तुम्हारे लिए भी मुश्किल होगा.. तुमने ठीक कहा था मुझे एड्स है तो तुम मुझसे शादी कैसे कर सकते हो? फिर उस से क्या फर्क पड़ता है.. की हमने एक दूसरे के साथ रहने की कसमे खाई थी.. तीन सालो में तीन सुहानी सादिया मैने तुम्हारे साथ गुजार दी.. वो एक ही साँस में सब बोले जा रही थी..

पन्ने हवा में अभी भी उड़ रहे थे...

इसीलिए मैं यहा तुमसे कहने आई हू.. की मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो. और एक नयी ज़िंदगी की शुरुआत करो.. मेरे साथ जीने में तुम्हारे लिए कुछ नही रखा है.. मैं यहाँ से बहुत दूर चली जाउंगी.. तुम्हारी ज़िन्दगी से भी..

खिड़की से आए तेज़ झोंके ने पानी का गिलास गिरा दिया.. छन्न छन्न की आवाज़ कमरे में बिखर गयी..

वो दबे कदमो से उसकी तरफ मुड़ा.. और पास में पड़े पन्ने उसकी ओर बढ़ा दिए.. वो उन्हे हाथो में लेकर देखती रही.. फिर उसकी तरफ नज़र उठाकर देखा.. अब तक उसकी आँखो में आँसू आ गये थे.. उसकी ज़ुबान लड़खड़ा गयी थी.. अब तक वो ये जान गयी थी की कल जिसने उसे एड्स होने के कारण छोड़ने की बात कही थी.. ये एड्स उसे उसी ने दिया है..

रिपोर्ट के पन्ने उसके हाथ से छूटकर ज़मीन पर गिर पड़े.. एक असीम सुकून उसके अंदर तक उतर गया.. वो नही जानती थी की क्यो उसे इस बात से बहुत खुशी हो रही थी..

उसने दबी आवाज़ में लड़की से पूछा क्या अब तुम मुझे छोड़ दोगी?

आसमान में एक बिज़ली ज़ोर से कड़की... उसने कोई जवाब नही दिया.. और तेज़ कदमो के साथ बाहर निकल गयी..

बादल बहुत तेज़ बरस रहे थे.. कुछ इस तरह से जैसे आज ये आखिरी बारिश हो... ऐसा तूफान पहले कभी नही आया था... वो दरवाजे की तरफ देखते हुए खड़ा रहा..

पन्ने हवा में अभी भी उड़ रहे थे..

35 comments:

  1. bahut sundar rachna, kalpanaon mein itne sundar rang kahaan se bharte ho kush

    ReplyDelete
  2. Tom Hanks ko ye story milti to 'philedelphia' ki story aur naam dono
    alag hotein...
    waqaii me yatarth ke qareeb hai...
    aur is par ek badhiyaa si short film ban sakti hai...

    BRAVO!!!!

    tum vridhdhaashram aur vridhdhon ke jeewan par bhi kuch likho...

    ReplyDelete
  3. आज का एक कड़वा सच जिसे तुमने सही लफ्जों में ढाल दिया है .सही अंत किया इसका ..अच्छी लगी यह

    ReplyDelete
  4. कुश जी,
    बहुत बढ़िया लिखा है. बधाई स्वीकारें.

    ReplyDelete
  5. एक बेहतर मगर संवेदनशील रचना। बधाई।

    ReplyDelete
  6. kamal ki kahani likhi hai kush.mujhe iska ant bhi bahut pasand aaya.

    ReplyDelete
  7. बहुत बेहतरीन कहानी ! शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  8. बहुत संवे्दनशील कहानी..


    कुश जी,
    अगर एड़्स कि जगह एच आई वी का उपयोग करें तो ये तकनीकी रुप से ठीक रहेगा

    ReplyDelete
  9. जीवन की सच्चाई को बहुत ही मार्मिक ढंग से बयां किया है। बधाई।

    ReplyDelete
  10. आज का एक कड़वा सच जिसे सही लफ्जों में ढाल दिया है ......मार्मिक ढंग से बयां किया है।

    ReplyDelete
  11. मार्मिक कथा है.मन भर आया पढ़कर.एक बड़ी सशक्त फ़िल्म देखी थी इसी विषय पर जिसने अन्दर तक झकझोर दिया था, उसकी याद आ गई.

    ReplyDelete
  12. पन्नों पर पेपरवेट रख दो, कहानी तो उम्दा है।

    ReplyDelete
  13. ओह डीयर, समझ नहीं आता क्या टिप्पणी करें। जो भी करेंगे, हल्की ही होगी।

    ReplyDelete
  14. This is a sad reality of modern world.
    Your short story is effective.

    ReplyDelete
  15. एक अजीब सी भावना को अपने पन्नों की तरह उड़ा दिया ,
    अभी भी दिल-दिमाग में बिजली सी कौंध रही है........

    ReplyDelete
  16. क्या बात है, अति सुन्दर
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  17. प्रकृति‍ में और पात्रों के दरम्‍यान आपने सुंदर कशमकश दि‍खाया है, कथा की नाटकीयता भी काफी रोचक है।

    ReplyDelete
  18. Wah...! Kitnee khoobsoorteese kahanee pesh huee aur khatm huee...kuchh aur kehnekee zaroorathee nahee..stabdh ho gayee hun..!

    ReplyDelete
  19. शिल्प, शैली में आपके स्टाइल की एक अच्छी रचना...लेकिन कुश जी आपसे कथानक में और नवीनता की अपेक्षा है, जो आपने ही जगाई हुई है.

    ReplyDelete
  20. बहुत अच्छी तरह बांधा है इस संवेदनशील विषय को. बढ़िया.

    ReplyDelete
  21. पर अब भी
    ह्रदय में मचलता सागर
    होठों से नही निकलेगा
    बुन लीं हैं हमने मुश्किलें ऐसीं
    कि कोई रास्ता नही निकलेगा।

    बहुत खूब।

    ReplyDelete
  22. सन १९९९ से २००१ तक मै नाको के उस प्रोजेक्ट के साथ जुडा रहा जिसमे ढेरो HIV पशेंट के संपर्क में आया ,हैरानी की बात थी उस वक़्त बिहार ओर पूर्वी उत्तरप्रदेश के कितने मजदूरों को जो मुख्तया वहां माइग्रेशन पोपुलेशन के तौर पर थे ओर उसमे से कितने लोग अविवाहित थे ...कभी कभी सोचता हूँ की कितने लोग अभी भी tip of iceberg की तरह इस रोग से संक्रमित है.....अपनी आँखों से मैंने एक बहुत ही प्यारी बच्ची ओर उसकी मां को देखा है ..जिसमे पति को ये रोग पहले से था (शादी से )पर उसने समाज के भय से छिपाए रखा ......पर अपने साथ दूसरी जिंदगी को खतरे में डाल दिया ......
    इसी विषय पर मैंने दो पोस्ट लिखी है अपने तजुरबो के नाम से...

    ReplyDelete
  23. बहुत सटीक उम्दा कहानी.धन्यवाद कुश जी .

    ReplyDelete
  24. बहुत ही बढ़िया कहानी लिखी हैं आपने .बधाई

    ReplyDelete
  25. कुश भाई...सबसे पहले तो क्षमा इस बात पर की मैं देर से इस पोस्ट पर पहुँचा....हैरान हूँ की ऐसी चूक हुई कैसे...और भी अधिक हैरान हूँ तुम्हारी लेखन शैली और कथ्य को पढ़ कर, जिस नौजवान से मैं जयपुर में मिला था उसमें इतनी संवेदनाएं भरी हुई हैं इसका अंदाजा तब नहीं हुआ था... बहुत बहुत अच्छी रचना है तुम्हारी...ऐसा लेखन तुम्हें एक दिन बहुत ऊचाईयों पे ले जाएगा...देखते रहना...मेरी शुभकामनायें...
    नीरज

    ReplyDelete
  26. sundar aur samvedansheel rachna
    ranjan ji ki baat sahi hai HIV jyada sahi lagega.

    ReplyDelete
  27. आपको दीपावली की हार्दिक शुभकमानांयें

    सुंदर प्रस्तुति!!आभार

    ReplyDelete
  28. परिवार व इष्ट मित्रो सहित आपको दीपावली की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं !
    पिछले समय जाने अनजाने आपको कोई कष्ट पहुंचाया हो तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ !

    ReplyDelete
  29. आपको सपरिवार दीपोत्सव की शुभ कामनाएं। सब जने सुखी, स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। यही प्रभू से प्रार्थना है।

    ReplyDelete
  30. बेहतरीन...........
    बस्स और कुछ नहीं..

    ReplyDelete
  31. Itni khoobsurat rachna ke baad kaha gum ho gaye kush ji aap? jaldi se kuch aur likhiye taki hume kuch acha padhne ko mile :-)


    New Post :
    खो देना चहती हूँ तुम्हें..

    ReplyDelete
  32. भाई कुश जी
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना . आप सशक्त कलम के धनी रहे. ढेरो बधाई

    ReplyDelete
  33. Hi Kush,
    janamdin ki dher sari badhyeeyan aur shubh kamnaYen.ishwar tumhen har man-chahi khushi de.


    aaj bahut dino baad tumhare blog ka naya ruup dekha--bahut hi sundar hai aur tumhari creativity ki jhalak dikha raha hai.

    kahani bhi achchee hai..ek cineplay ki trah...

    ReplyDelete
  34. i have seen the movie named " 10 kahaniya", some incidents are quite similar to story.

    Beautifully expressed the thoughts, like writer himself telling his story...! he.he..

    neways..good one.

    ReplyDelete

वो बात कह ही दी जानी चाहिए कि जिसका कहा जाना मुकरर्र है..