Wednesday, October 15, 2008

... फुर्सत वाली चाय ...



फुर्सत वाली चाय

हाँ यही तो कहता था मैं..
सुरम्यी शाम जब गुनगुनाती
हुई आती थी घर हमारे....
कभी ऑफीस से घर जल्दी आता
तब मिलती थी..

.. फुर्सत वाली चाय..

मेरी उंगलिया चाय के प्याले से ज़्यादा
तुम्हारी गर्माहट से गरम
हो जाती थी.. तुम बिठाकर मुझे
आराम कुर्सी पर.. मेरी गोद में
बैठ जाती थी.. और तुम्हारी सांसो
की खुशबु चाय में मिल जाती थी..

क्या खूब होती थी वो..
फुर्सत वाली चाय..

तुम अंगूर की बेल जैसे.. झूल जाती
थी गर्दन पर मेरे.. और थाम लेती
मेरे हाथो को जैसे बारिश के बाद
पत्ते गिरती बूँदो को
थामा करते है..

और बिखेर देती थी मुस्कुराहट जैसे
सुबह बादलो में धूप..
बिखर जाती है.. और सितारे बिखर जाते
है जैसे रात में...

तुम नही जानती थी की..
तुम्हारी एक मुस्कुराहट.. ना जाने
कितनी गुड की डलियो सी मिठास ..
घोल जाती थी मेरी निगाओ में..

ये मुस्कुराहट.. मेरी दिन भर की
थकान उतार कर..
टंगा देती थी चिन्ताओ के साथ
खूँटी पर..

जब तक प्याला ख़त्म नही होता
उस चाय का.. तुम मेरी सांसो से
अपनी साँसे उलझा के रखती थी बस..

और मैं इन्तेज़ार करता रहता
था हमेशा की.. कब
ऑफीस से जल्दी घर जाना होगा..

अब भी इन्तेज़ार है.. आज शाम को टहलके
जल्दी घर आया था.. बाल्कनी
मैं बहू को देखा..
छोटे के लिए चाय लाई थी..

और आसमान से बूंदे गिरने लगी
दो तीन बूंदे लबो
पर अभी भी रुकी हुई है..
लगता है अब तुम वहा से पिलाती हो मुझे

.... फुर्सत वाली चाय

30 comments:

  1. फ़ुर्सत वाली चाय, क्या बात है? चाय की प्याली की तलब थी सो कविता से बुझ गयी!

    ReplyDelete
  2. pahle wali fursat chai mile to koi harz nahi....baad vali nahi chahiye.... :) hmm...mithi hai...fursat wali aapki chay

    ReplyDelete
  3. sundar.. swadist..chay nahi aapki rachna.. :-)

    ReplyDelete
  4. मेरी उंगलिया चाय के प्याले से ज़्यादा
    तुम्हारी गर्माहट से गरम
    हो जाती थी.. तुम बिठाकर मुझे
    आराम कुर्सी पर.. मेरी गोद में
    बैठ जाती थी.. और तुम्हारी सांसो
    की खुशबु चाय में मिल जाती थी..

    फुर्सत वाली चाय .दिल में उतर गई ..क्यों कि यह सच और ज़िन्दगी के करीब है बहुत ..बहुत बेहतरीन ..

    ReplyDelete
  5. आखिरी की कुछ पंक्तिया ख़ास तौर पे पसंद आयी ....कुछ बदले बदले से मिजाज नजर आते है ....पर हमें ये मिजाज पसंद आया ....

    "सुनो जब कभी भी बारिश होती है
    तुम चाय में शक्कर सी घुल जाती हो"

    ReplyDelete
  6. क्या बात है! विचारों की लड़ी अद्भुत शब्दों में पिरोई हुई.
    बहुत शानदार.

    ReplyDelete
  7. क्या बात है इस चाय की और आपकी कविता का मैं भी अब पऊंगा यही चाय । बहुत बहुत धन्यवाद अच्छा लिखा आपने

    ReplyDelete
  8. और आसमान से बूंदे गिरने लगी
    दो तीन बूंदे लबो
    पर अभी भी रुकी हुई है..
    लगता है अब तुम वहा से पिलाती हो मुझे

    .... फुर्सत वाली चाय
    कविता अंत में ऐसा टर्न लेगी, सोचा नहीं था ! बहुत सुन्दर एहसास छोड़ गयी ये नज़्म दिल में...

    ReplyDelete
  9. और आसमान से बूंदे गिरने लगी
    दो तीन बूंदे लबो
    पर अभी भी रुकी हुई है..
    लगता है अब तुम वहा से पिलाती हो मुझे
    बहुत सुन्दरतम अभिव्यक्ती है ! शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  10. बहुत सुँदर हैँ आपकी नज़्म कुश जी ...

    ReplyDelete
  11. यादों के जंगल में जुगनुओं को छोड़ दिया आपने. पंक्तियाँ पढ़ते-पढ़ते सब अपनी यादों में खो कर किसी की खुशबु से महकने लगते है. मजा आ गया. अनवरत रहें.

    ReplyDelete
  12. बहुत ही सुंदर भाव पुर्ण कविता के लिये
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  13. भावपूर्ण दर्दनाक रचना, काश लोग महसूस कर सकें इस संदेश को !

    ReplyDelete
  14. .... फुर्सत वाली चाय!
    सुन कर ही एक अलग सा आनन्द आता है।
    पिलाने का शुक्रिया।

    ReplyDelete
  15. .... फुर्सत वाली चाय का आन्नद ही कुछ और है।

    ReplyDelete
  16. चाय की प्याली अच्छी... लेकिन जाते-जाते गम में डूब गई !

    ReplyDelete
  17. इन पंक्‍ति‍यों के बि‍नाह पर कह सकता हूँ- एक परफेक्‍ट कवि‍ की संभावनाओं से लैस-

    और बिखेर देती थी मुस्कुराहट जैसे
    सुबह बादलो में धूप..
    बिखर जाती है.. और सितारे बिखर जाते
    है जैसे रात में...

    हालॉकि‍ पूरी कवि‍ता में एक गजब का आकर्षण है, अंत का अवसाद भी चाय के खाली प्‍याले में कुछ भरता चला जाता है, और फुर्सत के क्षण भी यादों के बारि‍श में भीगे से जान पड़ते हैं।

    ReplyDelete
  18. तुम नही जानती थी की..
    तुम्हारी एक मुस्कुराहट.. ना जाने
    कितनी गुड की डलियो सी मिठास ..
    घोल जाती थी मेरी निगाओ में..
    bahut pyari aur sachi hain ye panktiyan

    ReplyDelete
  19. पियो,पिलाओ..फुर्सत वाली चाय

    ReplyDelete
  20. kavita bhi likhte hain!

    par likhte hain achcha.

    yaar! ye sahajta kahan se le aate ho!

    ज़रूर पढिये,इक अपील!
    मुसलमान जज्बाती होना छोडें
    http://shahroz-ka-rachna-sansaar.blogspot.com/2008/10/blog-post_18.html
    अपनी राय भी दें.

    ReplyDelete
  21. वाह, क्या जबर्दस्त कविता लिखी है ! अन्त तो एकदम अप्रत्याशित है ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  22. आप हँसेंगे..........आपकी चाय विवरण में ऐसे निमग्न हो गई कि जब जब चाय की प्याली के साथ गोद में बैठने वाली बात आपने कही तो सहसा लगा कि ......"अरे संभल कर कहीं गरम गरम चाय छिटक कर जला न दे "
    lajawaab लिखा है आपने.सही में ये सुख मन में ऐसे रच बस जातें हैं कि इन्ही कि सुगंध जीवन को सुवासित रखती है और उर्जा देती रहती है.

    ReplyDelete
  23. bahut hi aakarshak shaili hai aapki likhne ki , kush ji ,bas aapki kavita ek nisang udaasi faila gayi...bahut hi apni si....

    ReplyDelete
  24. badi hi nostalgic hai ...
    sach...

    ReplyDelete
  25. Kavitaa kaheen door, door, ek sapnon ke gaaonme le gayee....pyar ek kitnaa saral jazbaa hota hai aur phirbhee kitnaa goodh....!

    ReplyDelete
  26. चाय भी इतनी जायकेदार हो सकती है...अब जाना.... बेहद खूबसूरत रचना...देर से पढ़ी लेकिन आनंद आ गया.
    नीरज

    ReplyDelete
  27. bhavnao se mithi bani ye chai bahut hi laziz lagi,belated diwali wishes.

    ReplyDelete
  28. क्या मस्त लिखते हो कुश भाई , मज़ा आ गया ....

    ReplyDelete
  29. Bahut hi sundar Kavita Kush.......Raho hamesh Khush

    ReplyDelete

वो बात कह ही दी जानी चाहिए कि जिसका कहा जाना मुकरर्र है..