Thursday, September 16, 2010

सोशल मिडिया मैरिज..


सीन 1 

- सुनो जी रश्मि अब बड़ी हो गयी है.. कल रात भर लैपटॉप पर बैठे बैठे ना जाने किससे चैटिंग कर रही थी.. मुझे लगता है अब इसकी शादी करवा देनी चाहिए..  
- ठीक है मैं आज ही शादी.कॉम पर उसकी प्रोफाईल बना देता हूँ..  
- अरे उसकी क्या जरुरत है..? वो अपनी फेसबुक वाली मिसेज शर्मा है ना.. उनके कोई ऑरकुट फ्रेंड का लड़का है.. फ्लिकर पर फोटो अल्बम देखा उसका.. देखने में तो बड़ा सुन्दर है.. ट्विटर पर एक हज़ार से ज्यादा फोलोवर है उसके.. और तो और खुद के डोमेन पर अपना ब्लॉग भी बना रखा है.. आप कहे तो बात करू उनसे.
- हूँ..! ठीक है पर पहले रश्मि से भी पूछ लेना.. 

सीन 2

- रश्मि बेटा क्या कर रही हो.. ?
- कुछ नहीं मोम बस अपने स्टेटस मेसेज्स के रिप्लाई दे रही थी.. 
- बेटा हमने तेरे लिए एक लड़का पसंद किया है..  बहुत अच्छा लड़का है.. उनकी मम्मी से मेरी चैट भी हुई थी.. मैंने तुम्हारा ऑरकुट प्रोफाईल का लिंक भी दे दिया उनको.. 
 - ओ मोम इतनी जल्दी क्या है. .? और वैसे भी बिना किसी को जाने पहचाने कैसे शादी कर लु..?
 - अरे तो मैंने कब मना किया है..  तुझे उसकी प्रोफाईल का लिंक मेल कर देती हूँ.. देख ले कैसा दिखता है.. कैसे दोस्त है उसके.. अच्छी कंपनी में काम करता है.. तुझे लिंक्ड इन का भी लिंक दे दूंगी.. तु एक बार देख तो सही.. 
 - ठीक है मोम.. 
सीन 3 

rash003 : hi
jatin.kumar1984 : hi 
do i know u?
rash003 : meri mom ne aapka
id diya tha 
jatin.kumar1984 : oh ha mummy ne 
bataya tha.. ms. sharma ki follower 
hai na aapki mom..
rash003 : ya 
wo chahte hai hamari shadi ho jaye
jatin.kumar1984 : not bad
kya karti ho tum?
ye mera linked in ka id hai..
it company mein hu 
jatin.kumar1984 : nice job! main bhi it 
company mein hu ye mera profile hai
rash003 : ha main dekh chuki hu..
profile is good.. but main chahti hu ki
hum face 2 face bhi mile ek baar
u know itna bada decision hai  
jatin.kumar1984 : i understand.. in fact
main bhi chahta tha face 2 face baat karna
rash003 : good to u have web cam?
jatin.kumar1984 : ya 1 sec.
rash003 : u have nice hair cut
jatin.kumar1984 : thanks! tumhara chashma 
to kool hai.. 

सीन 4

- ये देखो.. रश्मि ने ब्लशिंग वाला स्माईली भेजा है लगता है शरमा गयी अपनी शादी की बात सुनके.. 
- वो सब तो ठीक है लेकिन उसे लड़का पसंद है या नहीं ?
- हाँ है ना आप खुद ही देख लो फेसबुक पे खुद लाईक किया है उसने 
- हूँ.. ठीक है तो फिर गूगल में कोई अच्छा सा मुहूर्त सर्च करके शादी करवा देते है दोनों की.. 


- परसों शाम का मुहूर्त निकला है.. 
- अरे लेकिन ये तो बहुत जल्दी होगा.. नेट की स्पीड भी स्लो है सबको इनविटेशन कैसे भेजेंगे ?
- अरे इसमें क्या है कार्ड अपलोड करके सबको लिंक शेयर कर देंगे. इसमें कितना तो टाईम लगता है.. सब हो जायेगा  
- ठीक है फिर..शादी के मन्त्र की एम् पी थ्री डाउनलोड करलो नेट से.. फोटो अल्बम के लिए पिकासा ठीक रहेगा और वीडियो के लिए यू ट्यूब पर अकाउंट बना लेता हु.. 
- आज मेरे लिए बहुत ख़ुशी का दिन है मैं अभी अपना स्टेटस अपडेट करती हु..  


सीन 5
जतिन और रश्मि ने अपना स्टेटस चेंज किया  

jatin is married now
22 hours ago - comment - like - share

rashmi is married now
22 hours ago - comment - like - share

सीन 6

- क्या कर रही हो रश्मि डार्लिंग?
- अरे स्पीड बहुत स्लो है जतिन सबने बधाईया ई ग्रीटिंग्स से भेजी है ना फ्लैश में है देर लग रही है खुलने में.. 
- कम ऑन रश्मि तुम्हारे पास मेरे लिए तो वक़्त ही नहीं है.. मैं कबसे तुम्हे पिंग कर रहा हूँ और तुम हो कि.. पता नहीं कहा बिजी हो..
- सोरी हनी डीसी हो गया था.. प्लीज डोंट माईंड..  

सीन 7

जतिन और रश्मि को हैप्पी वेडिंग एल्बम में टैग किया गया 
3 व्यक्तियों को ये पसंद है 




----

74 comments:

  1. तो यह आखिरकार ब्लॉग पर आ ही गया !!!

    ReplyDelete
  2. इतना इजी :) जय बोलो नेट जेट रफ़्तार जमाने की ...किसकी यह शेयरिंग केयरिंग है भाई :)

    ReplyDelete
  3. हा हा हा हा....हंसकर मार डाला..

    अब तो मंगलसूत्र,सिन्दूर इत्यादि का फोटो भी मेल से भेज कर विवाह संपन्न हो जाया करेगा..लड़का लडकी वेब कैम के फेरे ले लेंगे..रिश्तेदार अपने अपने वेब कैम से आशीर्वाद दे देंगे....
    नेट युग है भाई..

    ReplyDelete
  4. इसे हमने भी लाइक किया :)

    ReplyDelete
  5. बज़्ज़ से यहाँ पहुँचा
    बढ़िया, मज़ा आ गया

    ReplyDelete
  6. हा हा हा मजा आ गया .
    सीन ८
    स्विट्जरलैंड की फोटो पर रश्मि और जतिन की फोटो चिपकी हुई है स्टेटस चेंज- Ther are on Honeymoon :)

    ReplyDelete
  7. Ha,ha,ha!Ladka,ladki ek doosareke phote se shadi karne ka samay a raha hai!Baad me pasand na aaye to photo phadke fenk do!!!

    ReplyDelete
  8. अरे भाई ये लिंक (http://www.linkedin.com/in/rash003) तो काम ही नहीं कर रहा है!

    ReplyDelete
  9. शादी के बाद कट-पेस्ट बाकी ही रहा:)

    ReplyDelete
  10. अरे, ये तो गजब हो गया। हम तो खुद को बहुत पिछड़ा हुआ महसूस करने लगे।

    ReplyDelete
  11. Haa...haa..ha..ha..ha..h...
    दोस्त.... झकास लिखा है....

    ReplyDelete
  12. I double like it... "Thumbs Up" sign nahi hai warna wo bhi laga dete. really a good one.

    ReplyDelete
  13. गज़ब का सत्य दिखलाया है आभासी रिश्तों का।

    ReplyDelete
  14. .
    ॐ सूरियायः नमः
    suri
    September 16, 2010 28:72 PM
    kyaa bakwas aur bundle post hai
    apki post comment men apna name dekar munh kaa kalikh nahin dikhana hi thik hai .
    yeh suri khandan ke shan ke khilaf hai .kripya aap blog likhna band kar den.
    लो सूरी साहब आपका यह काम हमने कर दिया, अब टुर लो यहाँ से !
    ________________________________________

    Now my tippani i.e. mera comment begins :
    लेटेस्ट अपडेट : रश्मी और जय होस्ट्गेटर पर हनीमून मना रहे हैं,
    जहाँ से वह अपने नये आशियाँ क्लॉउड सर्वर पर शिफ़्ट हो जायेंगे ।
    बहुत से नेटिज़न्स नें उनकी इस हरकत पर नेटियाते हुये उनका फ़ॉलोवरशिप छोड़ने का ट्विट किया है ।
    उनके मोम और इनके डैड ने अपने अपलोड किये जाने से पहले ही इस नेटकॅपल से एक अदद सॉफ़्टहेयर डाउनलोड करने की ग़ुज़ारिश की है । कुछ ईर्ष्यालु ऑरकुटियों ने उनकी मोम को क्रैक्ड वर्ज़न का बताते हुये इनके डैड को भी हैक करके लाया बताया है । ओह्ह.. ऎसी बेसिरी टिप्पणी और कितना खींचूँ.. अब नहीं खींचा जाता.. अब तो राम ही राखै !

    ReplyDelete
  15. कभी एक जोक सुना था कि हमारे ज़माने में तो लोग फ़ीमेल से शादी करते थे अब तो ई-मेल से करने लगे हैं। लगता है यह हक़ीक़त अब दूर नहीं है।

    बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!

    अलाउद्दीन के शासनकाल में सस्‍ता भारत-१, राजभाषा हिन्दी पर मनोज कुमार की प्रस्तुति, पधारें

    अभिलाषा की तीव्रता एक समीक्षा आचार्य परशुराम राय, द्वारा “मनोज” पर, पढिए!

    ReplyDelete
  16. एक नया शब्द चल पड़ा है ना... वर्चुअल ... बस यह उसी की बानगी लगती है....
    वर्चुअल रिलेशंस की बानगी.... हाँ आपने उसे प्रस्तुत बडी खूबसूरती किया.....
    बधाई....

    ReplyDelete
  17. bahut mazedaar aur dhaardaar...Like

    ReplyDelete
  18. हा हा ...बहुत बढ़िया ...अब यही होने वाला है ..शोयब अख्तर की पहली शादी ऐसे ही हुई थी शायद

    ReplyDelete
  19. मुझे तो इन्विटेशन भी नहीं भेजा. कल से बार-बार ई-मेल चेक कर रही हूँ... अमर जी की टिप्पणी भी तुम्हारी पोस्ट की तरह जानदार है...देर से ही सही, चलूँ मैं भी उनकी स्टेटस को लाइक कर दूँ :-)

    ReplyDelete
  20. समय समय की बात है ! वैसे इसके बात क्या ऐसे ही चलता रहा? असली सीन के पहले ही मूवी ख़तम :)

    ReplyDelete
  21. सुन्दर प्रयोग भाई.. पर किस शताब्दी का या महानगर का है ये बताना था ना.. :) भारत में तो एक ही समय में भिन्न-भिन्न हिस्सों में भिन्न-भिन्न सदियाँ जी रही हैं..

    ReplyDelete
  22. प्रिय कुश भाई ,
    खूब लिखा आपने , इस वर्चुअल दुनिया कि अच्छी तस्वीर पेश कि आपने . एक शब्द भी मिस करने का मन नहीं हुआ . और भले ही ये व्यंग्य शुरू में थोडा थोडा कम वास्तविक लगे पर वास्तव में हर रोज़ कोई ना कोई सीन तो हम पर रोज़ घटता हैं सौ प्रतिशत .
    थैंक्स कुश जी , आपका एक अलग अंदाज़ हैं . इश्वर आपकी प्रतिभा में समृद्धि दे .
    ..............
    वीरेन्द्र

    ReplyDelete
  23. कुश भाई ये जतिन रश्मि की बात तक तो ठीक है लेकिन कहीं आप इस राह पर मत चल पढ़ना...हम तो भाई तुम्हारी शादी में आयेंगे भी गायेंगे भी और खायेंगे भी...याद रखना...ये वर्चुअल टाइप सब नहीं चलेगा.

    नीरज

    ReplyDelete
  24. वाह वाह वाह्………………।ये अन्दाज़ तो बहुत भाया………………हींग लगे ना फ़िट्करी और रंग चोखा…………………दहेज के झंझट से भी छुटकारा……………बुराई नही है………………हा हा हा।

    ReplyDelete
  25. kush...ab ye bhi soch ke bata do ki agar inke by chance bachche hue to unki shadi kaise hogi....LOL

    ReplyDelete
  26. सर, मैंने तो देखा है ऐसे प्यार पनपते हुए नेट पर...पर इतना अच्छा एंड नहीं देखा....याहू का नाम भी डाल देते तो मेरा दिल खुश हो जाता..क्योकि मुझे उसने बहुत कुछ दिया है...:)..धासु एंड nice पोस्ट....

    ReplyDelete
  27. जतिन और रश्मि को शादी की बधाईया

    ReplyDelete
  28. PD से अक्षरश: सहमत हूँ ।

    ReplyDelete
  29. bhai kush aap la jawab hain .. apki kalam ko khuda ki niyamat hasil hai

    ReplyDelete
  30. धांसू लिखा है कुश भाई! फेसबुक, ऑरकुट ना हुए नाई बाम्हन हो गए!! लगता है एक नई परम्परा का आगाज़ हो चुका है.

    ReplyDelete
  31. kush..aap bhi kamaal karte ho :))))))))))

    ReplyDelete
  32. PD aur vivek ji ki tippani ko meri tippani samjha jaye...

    ReplyDelete
  33. kush ji maza aa gaya... matlab kaise soch likh lete ho ye sab... bahot badhiya... sach me maza aa gaya... :-)

    ReplyDelete
  34. जबरदस्त
    शानदार
    मजेदार
    मस्त

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  35. अरे वाह ....अफ़सोस हो रहा है हम क्यूँ ना हुए इस ज़माने में ...

    ReplyDelete
  36. नीरज जी की बात का ख्याल रखना.. हम भी इसी इंतेजार में बैठे हैं.

    ReplyDelete
  37. मस्त लिखा है भाई जी, हैप्पी एंडिंग।

    ये सब सच होने वाला है आने वाले समय में।

    ReplyDelete
  38. देखो बेचारे बुजर्ग गोलिया खाकर कंप्यूटर पे दिन रत बैठे रहते है .पर नयी टेक्नोलोजी पर ये मजाक उन्हें पसंद नहीं आया ...........बेचारे .......

    ReplyDelete
  39. hehehehehohohoho.... मज़ा आ गया. दूर नहीं है ये दिन भी. वैसे इस का मंचन किया जाये तो मज़ा आ जायेगा.

    ReplyDelete
  40. बढिया लगा भाई ........
    नया कन्सेप्ट ......

    ReplyDelete
  41. हा हा हा बहुत ही बढ़िया ,मेरे पतिदेव रोज़ इन सोशल साइट्स के बारे में कुछ न कुछ कहते हैं ,की ये क्या बेकार की बातें हैं आदि आदि ,उन्हें लिंक भेजती हूँ बहुत पसंद आएगा आपका आलेख .वैसे मुझे भी बहुत पसंद आया .वाकई कहीं इसे ही दिन न आ जाये .वैसे शायद भारत में तो नहीं आयेंगे .इस जोरदार आईडिया और बहुत ही मजेदार आलेख के लिए थैंक्स .

    ReplyDelete
  42. durust frmaya apne ki sharing is caring..........
    bt it was gud .....n a very new idea thanks for the visit

    ReplyDelete
  43. bahut umda likha hai....very interesting....bhadhai ho !

    ReplyDelete
  44. अभी अभी अनूप जी से पता चला आपके बारे में.. हमारी शुभकामनाये आपके साथ है.. जल्द ही अपनी पोस्ट लेकर आइये..

    sal hone ko hai post likhoon to kaise...batwal jai
    bhai.....

    www.kaasekahoon.blogspot.com

    ReplyDelete
  45. महा-क्रिएटिव, गजब, बढ़िया

    ReplyDelete
  46. भई इसी टॉपिक पर अगर कोई चश्मिश समाजशास्त्री लिखता तो बोरिंग लफ़्ज़ों से ऐसे कागज काले कर देता कि पढ़ने वाला बाकी का आर्टिकल खुद सपने मे पूरा कर् लेता..मगर आपकी शैली का कमाल है..कि हंसा-हंसा के साथ ही मतलब की बात भी कान मे डाल गये..वैसे रश्मि और जतिन अब एक जॉइंट कम्यूनिटी के ऑनर होंगे..और हर अनिवर्सरी पर पब्लिक विश कर जाती होगी ट्वीट करके..मगर उनकी नेक्स्ट जनरेशन का क्या हुआ..मतलब कुछ हुआ या नही?;-)
    चलें हम भी कुछ प्रोफ़ाइल्स पर स्टाल्किंग करते हैं..:-)

    ReplyDelete
  47. der se aayi is baar...par durust aayi.maza aa gaya.

    ReplyDelete
  48. chalo shaadi ho gayi...

    unki profile ke link bheje aapne, shaadi ke album ke link nahi ??

    vaise badhiya hai.. maza aaya

    ReplyDelete
  49. apna email id dijiye.. mine is manojk_jpr@yahoo.com kishore chaudhary ko jaante hain aap?

    ReplyDelete
  50. चलो मिलकर फिल्म बनाते हैं...फाइनेंसर ढूंढते हैं...! यार वाकई शानदार लिखा है...हर बार की तरह..!

    ReplyDelete
  51. YOUR WRITING IS VERY CONTEMPORARY AND CRISPY...AB PADTA RAHOONGA..SHAYAD KUCH INSPIRAION MIL JAYE...great going :)

    ReplyDelete
  52. क्या दोस्त कोई नई पोस्ट नहीं.. क्या बात है ??

    ReplyDelete
  53. पढ़ चुकी थी...फिल्म क्यूँ ..मंच के लिए भी यह बढ़िया रहेगा ..जानदार लेखन ..

    ReplyDelete
  54. जन्म दिन और दीपावली पर हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  55. रोजमर्रा की जिंदगी में हमारा भाषाई चोला कैसा बदलता जा रहा है। गजब का लेखन।

    ReplyDelete
  56. मस्त है ये एकीस्स्वी सदी की शादी अब यहीं होने वाला है आने वाले समय में !

    ReplyDelete
  57. बाप रे आधुनिक शादी............. लेकिन यार बड़ा जल्दी डी .सी. हो गया . हम तो सोंच रहे थे बेबी की किलकारी भी सुन लेते. ........... .. बहुत ही अच्छा व्यंग .

    ReplyDelete
  58. सृजन - शिखर पर ( राजीव दीक्षित जी का जाना )

    ReplyDelete
  59. awesome imagination... awesome execution...
    jst too good...
    bole to "well done abba" :)

    ReplyDelete
  60. oh gosh...iske jawaab mein koi kya comment kar sakta hai...qatl hai ye post, simply superrrb...u must be one heck of a person...m so happy mujhe yahan ka raasta mil gaya.

    गूगल में कोई अच्छा सा मुहूर्त सर्च करके शादी करवा देते है दोनों की..

    yun to har line ek solid mukka hai(punch)...oh, bad joke sorry....!
    ahemmm...haan to, i was saying, ye wali bohot tagdi lagi





    सोरी हनी डीसी हो गया था.. प्लीज डोंट माईंड..

    ha ha ha ha ha........hillarious...

    i've no more words sir...u are just GREAT!!!

    ReplyDelete
  61. nice marriage..बिना गए ही शरीक हो गए भाई.. हमारे बच्चे शायद इसी तरह की शादियाँ करें....

    ReplyDelete
  62. this is so thoughtful so i am putting link to this post in my FB status - want to share it with all people i know..... hope u dont mind .

    ReplyDelete
  63. this post is really thoughtful .. so i want to put a link to this post in my FB status ( well i already did ;) )want everyone i know to read..
    hope u dont mind that..

    ReplyDelete
  64. aadhunikatam kathanak kee misaal.

    ReplyDelete
  65. @Sandhyaa

    Thanks Sandhyaa for liking and sharing it on fb. I'll be delighted if you post it on ur wall.

    ReplyDelete
  66. are ise facebook par kase share karoon....bataiye plzzz...

    ReplyDelete
  67. hahaha


    http://shayaridays.blogspot.com

    ReplyDelete

वो बात कह ही दी जानी चाहिए कि जिसका कहा जाना मुकरर्र है..