Monday, May 11, 2009

इसीलिए तो कहता हूँ खुशनुमा हो जाओ यारो..

पचास की स्पीड से चलती मेरी गाडी के सामने से गुजरते ही एक साईकिल वाला ब्रेक लगाता है और रुक जाता है.. ये वो कन्डीशन है जब मुझे सबसे ज्यादा दुःख होता है.. मैं हमेशा कोशिश करता हूँ कि कोई साईकिल वाले को ब्रेक नहीं लगाना पड़े.. क्योंकि मैं तो एक्सीलरेटर दबा कर स्पीड बढा लूँगा पर उसे वक़्त लगेगा.. अब मेरे साथ बैठने वाले मेरे दोस्त और कजिन्स भी इस बात को जानते है और वो भी इस रुल को फोलो करते है..

अपना ख्याल तो हम रखते ही है बस कभी कभी दुसरो के बारे में भी सोच लिया जाये तो लाईफ भी ईस्टमैन कलर की हो जाये.. और ज्यादा कुछ तो करना ही नहीं है.. बस छोटी छोटी सी बाते.. जैसे..

आप किसी मॉल से निकल रहे है.. पार्किंग में खड़ी आपकी गाडी निकलवाने के लिए बुढा चौकीदार भी मिल सकता है.. उस से सिर्फ इतना कह दीजिये 'आज गर्मी बहुत ज्यादा है.. ' यकीन मानिए वो मुस्कुरा उठेगा.. आप तो बोल के निकल जायेंगे लेकिन वो काफी देर तक मन ही मन मुस्कुराता रहेगा..

लिफ्ट मैन से मै हमेशा बात करता हूँ.. जब भी लिफ्ट में जाता हूँ मै लिफ्ट मैन से कहता हूँ 'यार इसमें गाने वाने नहीं चलते क्या बोर हो जाते होंगे तुम तो.. ' वो मुस्कुरा के कहता है 'साहब ये तो काम है अपना..' ये कहते हुए उसके चेहरे के जो भाव होते है वो मुझे बहुत अच्छे लगते है.. इतना तो आप कर ही सकते है..

परसों मैं किसी का वेट करते हुए एक बिल्डिंग के बाहर खडा था तभी उसी बिल्डिंग की तरफ एक रिक्शा में लड़की आई वो उससे कुछ बात कर रही थी.. नीचे उतर कर लड़की ने कहा 'अच्छा भय्या.. थैंक यु.. ' रिक्शा वाले ने कहा 'शुक्रिया फिर आइयेगा' हालाँकि ये शब्द उसने बहुत धीरे कहे थे जो लड़की ने नहीं सुने पर मैंने सुन लिए थे.. धीरे कहने के पीछे उसकी वजह शायद ये रही हो की थैंक यु के बाद क्या कहा जाये उसे पता नहीं हो.. लेकिन ऐसा कहते वक़्त मैंने उसके चेहरे पर ख़ुशी के भाव देखे.. वो मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गया.. शायद बार बार उसके कानो में ये शब्द गूंजे भी हो..

आप कभी कभी शूज बाहर से पोलिश करवा लीजिये.. और हर बार अलग जगह से ताकि सब बराबर कमाए.. जब वो शूज पोलिश कर रहा हो तो उस से सिर्फ ये कहिये 'यार आप पोलिश अच्छी तरह से कर रहे हो बाकी लोग ऐसा नहीं करते.." उसके चेहरे पर आयी मुस्कान आप साफ़ साफ़ पढ़ सकते है.. अब अगर वो अच्छी पोलिश नहीं भी कर रहा होगा तो करेगा.. यही बात आप हेयर कट लेते समय भी कह सकते है.. आपकी गाडी की सर्विस करते समय.. हर उस वक्त जब कोई आपके लिए मेहनत कर रहा हो.. मैंने तो कल शाम ही मेरे यहाँ आये डिश टी वी के इंस्टालर से ये कहा था..

अगर आपकी शादी हो चुकी है और अब आपकी मम्मी खाना नहीं बनाती तो आज मम्मी से कहिये.. मम्मी आज दाल आप बनाओ ना.. मम्मी तो हमेशा से ही अच्छी दाल बनाती है पर आज जो आपका विश्वास होगा मम्मी के लिए उस दाल का जायका ही कुछ अलग होगा.. ऐसा ही आप अपनी पत्नी से भी कह सकते है.. सिर्फ इतना कहिये उनसे ' सुनो आज दाल में क्या मिलाया था ? बहुत अच्छी बनी...' यकीन मानिए अगले दिन की दाल का स्वाद ही कुछ और होगा..

जितनी ख़ुशी आपको ये सब करने से मिलेगी उतनी ही सामने वाले को भी होगी.. और इन सबके लिए कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं करना है.. जेब से एक पैसा खर्च नहीं होगा..

बड़ी ख़ुशी से अच्छा है छोटी छोटी खुशिया बांटते चले.. इसीलिए तो कहता हूँ खुशनुमा हो जाओ यारो..

अब चलते चलते मदर्स डे की बयार में अपना लिखा कुछ बाँट लेता हूँ आपसे..वैसे साल में सिर्फ़ एक दिन माँ का नही होता.. हर दिन माँ का होता है.. इसी तर्ज़ पर आज समर्पित है कुछ शब्द माँ के लिए..

उम्मीद बुझने वाली है
मगर जाने कौनसा
तेल डाल रखा है..
लौ बूझने का नाम ही नही लेती
हर थोड़ी देर बाद
और भड़क जाती है..

शायद जवान बेटे का इंतेज़ार करती
मा की आँखें होगी....


पड़ोस के घर में
लड़का हुआ था...लड्डू
आए थे घर में
पूरे चार लड्डू थे..
लेकिन घर में हम पाँच
अचानक एक आवाज़ आई
मुझे तो लड्डू नही
खाना... मैं
जानता हू वो माँ ही थी...

53 comments:

  1. khoobsoorat likha hai kush..khushiya aksar in chhoti baton me hi hoti hai. lift man se baat karne ki aadat ke karan mujhe yahan bangalore me apne shahar deoghar ka ek liftman mil gaya tha...aur khushi mujhe bhi utni hi huyi thi jitni use.

    ReplyDelete
  2. सही है मुन्ना भाई.. थैक्यु बोलने का.. ये छोटी छोटी बातें बहुत असर करती है...

    और माँ के लिये बेहतरीन शब्द लाये कुश.. सदा रहो खुश..

    ReplyDelete
  3. कुश भाई...बहुत अच्छी बातें लिखी हैं...ये वो बातें हैं जिसमें हींग लगे ना फिटकरी...रंग भी चोखा होय... छोटी छोटी बातों में ही ज़िन्दगी की खुशियाँ छुपी होती हैं...बेहतरीन पोस्ट...और माँ पर लिखी पंक्तियाँ...अद्भुत.

    (जयपुर के क्रोस वर्ड में मंटो की कहानियों पर किताब आयी हुई है बेटे ने बताया था जिसे मैंने मंगवा लिया है...आप ने सुशील जी के ब्लॉग पर लिखा है की मंटो से आप परिचित नहीं हैं...इसलिए सूचित कर रहा हूँ...)
    नीरज

    ReplyDelete
  4. माँ पर लिखी पंक्तियाँ बेहतरीन लगी ..और खुशियाँ तो छोटी छोटी देने से ही बढती है ..बस अपना अहम् थोडा नीचे रखने की जरूरत है ..

    ReplyDelete
  5. उम्मीद बुझने वाली है
    मगर जाने कौनसा
    तेल डाल रखा है..
    लौ बूझने का नाम ही नही लेती
    हर थोड़ी देर बाद
    और भड़क जाती है..

    शायद जवान बेटे का इंतेज़ार करती
    मा की आँखें होगी....



    पड़ोस के घर में
    लड़का हुआ था...लड्डू
    आए थे घर में
    पूरे चार लड्डू थे..
    लेकिन घर में हम पाँच
    अचानक एक आवाज़ आई
    मुझे तो लड्डू नही
    खाना... मैं
    जानता हू वो माँ ही थी...

    हर घर में माँ एक सी ही होती ही है....! सच माँ ऐसी ही होती है।
    tips अच्छी हैं...!

    ReplyDelete
  6. जैसे हम अमूमन अपने ब्रॉड बंद का बिल चुपचाप जमा करके निकल जाते थे ....आज देख तो दुकान गायब....दूसरी जगह शिफ्ट हुई...अन्दर पहुंचे...एक मिनट गुजरा....फिर पूछा काहे शिफ्ट किये भाई....वे साहब बतलाने लगे...अच्छा किया ..उधर एक वक़्त के बाद धूप पड़ती थी.....वे साहब खुश हो गये....हमने तो बस बात ही की थी......
    याद है आज से दस साल पहले ट्रेन हमारे के डब्बे में एक दम्पती सफ़र कर रहे थे ...एक विकलांग बेचने वाला उधर से निकला .बीवी के मना करते करते मियां ने कुछ खरीद लिया..शायद कंघी....बीवी उसके जाने के बाद डांटने लगी...क्या जरुरत थी....वे बोले ...वो मेहनत कर रहा है इन हालातो में .उसका हौसला बढ़ाना था ....
    कभी कभी जिंदगी कुछ शब्दों से आसान हो जाती है.....

    ReplyDelete
  7. सच कहा तुमने ... छोटी छोटी बातें ही बड़ा खुश कर देती है......अक्सर ये मैने भी किया हुआ है....और सच में किसी अंजाने के चहरे पर खुशी देखकर अच्छा सुकून मिलता है ..... तभी तो ..... अचानक ये मन किसी के जाने के बाद ... करे फिर उसकी याद ... छोटी छोटी सी बात......

    ReplyDelete
  8. सही कहा kush जी.........दो शब्द ही काफी हैं दूसरों को muskuraahat देने के लिए.........
    आपकी rachnaa भी बहूत ही सुन्दर है.........माँ sachmuch aisee ही होती है

    ReplyDelete
  9. सच में किसी तारीफ करने से थोडी देर के लिए ही सही उसे सूकून जरूर मिलता है...सारे सारे दिन धूप में पसीना बहाने वालों के लिए तारीफ ठंडी फुहार जैसा काम करती है...अच्छा लिखा आपने...

    ReplyDelete
  10. तभी तो कहा गया है कि- वचने किम दरिद्रता .

    ReplyDelete
  11. वाह क्या नायाब फ़ार्मुले दिये हैं? बस अगर इतना ही हम करले तो हमारे साथ साथ ये दुनियां भी खुश रहेगी भाई कुश.

    रामराम.

    ReplyDelete
  12. सही कहा दोस्त, जिंदगी आखिर है ही कितने दिन की।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary- TSALIIM / SBAI }

    ReplyDelete
  13. लिखते क्या हो, कमाल कर देते हो भाई.
    वाह!

    ReplyDelete
  14. ऐसी बातें जिदंग़ी में खुशहाली लाती है। और हर कोई ऐसा करने लगे तो वाकई दुनिया कितनी सुन्दर,प्यारी बन जाए। और माँ का तो जवाब नही। माँ पर आपने सच लिखा कि
    मुझे तो लड्डू नही
    खाना... मैं
    जानता हू वो माँ ही थी...

    सच्ची। आज की पोस्ट मीठी सी लगी।

    ReplyDelete
  15. aap main aur hum sabhi jante hain ki wo maa hi ho sakti hai ...koi aur nahi
    padhkar achchha laga

    ReplyDelete
  16. बात तो पते की कही है भाई.. जहां तक संभव हो मैं इसे फॉलो भी करता हूं..
    हमारे ऑफिस में हर दिन गार्ड सभी सामानों को चेक करता है.. मैं हर दिन अपने सामानों को चेक कराने के बाद उसे थैंकयू बोलता हूं.. अब हालत ये हो गया है कि मुझे जैसे ही देखता है वैसे ही मुस्कुरा कर गुड मॉर्निंग सर कहता है(जो वह सी.ई.ओ. को छोड़कर शायद ही किसी को बोलता है).. मेरा बॉस इससे बहुत चिढ़ता है कि यह गार्ड बस प्रशान्त को ही गुड मौर्निंग क्यों बोलता है.. ;)

    ReplyDelete
  17. :) कुश खुश रहो सदा...यही दुआ है..

    ReplyDelete
  18. पड़ोस के घर में
    लड़का हुआ था...लड्डू
    आए थे घर में
    पूरे चार लड्डू थे..
    लेकिन घर में हम पाँच
    अचानक एक आवाज़ आई
    मुझे तो लड्डू नही
    खाना... मैं
    जानता हू वो माँ ही थी...


    ....हर माँ ऐसी ही क्यूँ होती हैं ?

    ReplyDelete
  19. kushji ji khush kar diya....BADHAI

    ReplyDelete
  20. ह्म्म्म,, आपकी हर पोस्ट पढ़ कर 'कुश-कुश' होता है.

    ReplyDelete
  21. बहुत अच्छा अच्छा सँदेश दियेला कुश,
    कविता माता पर करती है, दिल खुश
    पण, निट्ठल्ला " ऐसा ही आप अपनी पत्नी से भी कह सकते है.. सिर्फ इतना कहिये उनसे ' सुनो आज दाल में क्या मिलाया था ? बहुत अच्छी बनी...' यकीन मानिए अगले दिन की दाल का स्वाद ही कुछ और होगा.." के तज़ुर्बे का आपसे हिसाब मँगता है !
    ऎसा ही.. पत्नी.. दाल में मिलावट.. यकीन.. में जरा पत्नी तत्व को स्पष्ट करें । ना ना, स्माइली नहीं लगेगी !

    ReplyDelete
  22. apne rojmra ke jeevan me ane vali bhumuly tips de di hai dhanywad.

    ReplyDelete
  23. यार तुम्हारी पोस्ट पे कमेन्ट करने को कुछ बचता ही नहीं है !

    ReplyDelete
  24. जरूर ऐसी जादुई झप्पियाँ बहुत काम की होती हैं !!
    व्यक्तिगत अनुभव है हमारा !!

    ReplyDelete
  25. छोटी बातेँ, छोटी छोटी बातोँ की हैँ यादेँ बडी
    भूले नहीँ बीती हुई एक छोटी घडी ..
    माँ ऐसी ही होतीँ हैँ ..
    किसी दूसरे के जैसी
    कभी नहीँ
    परँतु हर माँ एक जैसी होतीँ हैँ -
    ये हमारा सौभाग्य है -
    बहुत अच्छा लिखे हो
    खुश रहो "कुश बेटे "
    - लावण्या

    ReplyDelete
  26. bahut khusnuma baat kahi aapne tarif ke liye shbd nhi mere pas.is tippni ko upasthiti praman smjhen.

    ReplyDelete
  27. थोड़ी थोड़ी खुशियां बांटने से भी कितनी बढ जाती हैं और जब वापिस बाउंस बैक होकर हमारे पास आती हैं तो वाकई यह अहसास ही अलग होता है. ऐसे ही खुशियां बांटते रहिए, आपके बहाने हम सब भी मुस्कुरा लेते हैं

    ReplyDelete
  28. बड़ी ख़ुशी से अच्छा है छोटी छोटी खुशिया बांटते चले-कितनी सही बात कही...


    माँ विषय पर दोनों ही रचनाऐं: सच, माँ ऐसी ही तो होती है.

    बहुत बढ़िया, कुश!

    ReplyDelete
  29. आपने सही कहा- ऐसे कुछ लम्‍हें दूसरों को ही नहीं, खुद को भी खुशी दे जाते हैं।
    मॉ पर लि‍खी कवि‍ता अच्‍छी लगी।

    ReplyDelete
  30. वाह, कितनी डेल कार्नेगियत है पोस्ट में। सब यह सीख जायें तो दोस्त बनाना और लोगों को प्रभावित करना नेचुरल हो जाये।
    सुन्दर।

    ReplyDelete
  31. कितनी अच्‍छी बातें लिखी है पोस्‍ट में .. उम्र इतनी कम और अनुभव इतने .. मां क्‍या होती है .. क्‍या खूब बताया .. शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  32. बड़ी बढ़िया बढ़िया बातें बताई आज.....हम भी खुशनुमा हो गए!

    ReplyDelete
  33. तुम्हारी ये बात तो अपन ब्लौग वाले कम-से-कम इस ब्लौग जगत में तो बड़े कायदे से अनुसरण करते हैं,कुश....हर लेखनी, हर पोस्ट उम्दा होती है। सब के मुख पर मुस्कान बनी रहती है...

    कविता बेहद भायी

    ReplyDelete
  34. छोटी छोटी खुशियाँ बाटते चलो भाई .... वरना बड़ी खुशियों का इंतज़ार करते रहे तो छोटी भी चली जायेंगी.... इस भागम भाग भरी जिन्दगी में दूसरों के लिए भी थोड़ा वक्त निकालना चाहिए | बहुत अच्छी बातें

    ReplyDelete
  35. दुनिया चार दिनों की है

    रोके जी या फिर हंसले।

    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  36. वाह प्यारे वाह इस बेहतरीन पोस्ट की बधाई एवं शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  37. shayad maa ki aankhen hongiiiiiiiiiiii........

    kya baat kahi hai kush bhai

    aapka javab nahi ..bhaav ko jis dhang se baandhte ho..yakinan kabil-e-tariif

    ReplyDelete
  38. Kahaan ho kush?
    "maatru diwas"ke uplakshme jo aapne likha uskee to pehlehee itnee sarahnaa ho chukee hai, mai apnee boltee bandee rakhtee hun..haan...ek nimantran leke ayee hun..mere "lalitlekh" is blogpe "maatru diwas" sheershak tehet 3 kadiyaan likhee hain..padhenge?

    URL
    http//lalitlekh-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    Gar ispe naa mile to kisee aur "lalitlekh" kee URL ke tehet ghusa padaa hogaa...hanso mat..."The Light by..." inactive karke vishayanusar 13 blog kar diye..unheenke makkad jaalme fansee hun..!

    ReplyDelete
  39. Sach kahte ho bahut chhoti baaten hai lekin kisi ka din bana sakti hai
    aaj ke zamane mein jaha insaan apno ko bhul raha hai
    waha par watchman ke liye bhi sochna bhaut achha laga

    mujhe tumhara ye likha bhi bhaut pasand aaya

    पड़ोस के घर में
    लड़का हुआ था...लड्डू
    आए थे घर में
    पूरे चार लड्डू थे..
    लेकिन घर में हम पाँच
    अचानक एक आवाज़ आई
    मुझे तो लड्डू नही
    खाना... मैं
    जानता हू वो माँ ही थी...

    sach kahte ho pata hi nahi chalta kab kitna kurbaan kar jaati hai

    ReplyDelete
  40. आपके अगले पोस्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं.

    ReplyDelete
  41. वाह वाह वाह !!!!!! क्या बात कही है.....

    एकदम सही....

    ReplyDelete
  42. एकदम बेहतरीन पोस्ट ! शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  43. मुन्‍ना भाई आपकी जादू की झप्‍पी पसंद आई। मेरी तरफ से आपको भी एक झप्‍पी :)

    ReplyDelete
  44. सब के साथ हम भी कुशनुमा हो गए. दिल को कुश कर दिया.

    ReplyDelete
  45. सब के साथ हम भी कुशनुमा हो गए. दिल को कुश कर दिया.

    ReplyDelete
  46. सब के साथ हम भी कुशनुमा हो गए.

    ReplyDelete
  47. bhaiyya ,

    main bahut der se aapke blog par hoon , bahut kuch padh raha hoon aur speachless ho gaya hoon .ki kya kahun .. aap bahut shaandar likhte hao yaar. man kahin kahin bheeg gaya hai .. kahin aankho ke kinaare aansu ki boonde jami hui hai .. main aur kuch nahi kahunga .. bus naman karta hoon..

    aapke saare lekhan ke liye badhai ..

    meri nayi kavita padhiyenga , aapke comments se mujhe khushi hongi ..

    www.poemsofvijay.blogspot.com

    ReplyDelete
  48. Maa Ke Tyaag Se Wo Laddo Aur Bhi Meethe Ho Jaate The...Bachpan Yaad Dila Diya Aapne

    ReplyDelete
  49. rikshaw waale ko paise dete samay,mess waale se khaana lete huye,yahaan tak ki dukaan se bhi saaman lete smaay mujhe thanks bolne ki aadat hai...aise to ye andar se aati hai par umeed hai ki itna achha,itna prabhaavi aur dil se nikla hua lekh padhke mujhe bhi kuch aur achhe naye aadat banae ki prerna milegi,aur aisa hi auro ke saath hogaa....

    iske alaawa train athwa bus yaatra ke dauraan apne umr se bade logo se baatein karna bhi aap apni list me shaamil kar sakte hai...ye ek aur baat hai jo mujhe bahut pasand hai :)

    ReplyDelete
  50. बड़े दिन हुये...
    अनुराग जी के ब्लौग पर टिप्पणी में पढ़ा कि नयी पोस्ट लगा रहे हो...
    ढ़ूंढ़ रहा हूँ...!!!

    ReplyDelete
  51. Kush bhai sab kahan hain aap?

    ReplyDelete

वो बात कह ही दी जानी चाहिए कि जिसका कहा जाना मुकरर्र है..