Wednesday, August 24, 2011

कमेन्ट से मोडरेशन हटा दिया है गुरुवर.. आओ ना..!!!

कमेन्ट से मोडरेशन हटा दिया है गुरुवर.. आओ ना..!!!

28 comments:

  1. ब्लॉग जगत में तुम उनके मानस पुत्र थे
    इस लिये तुम्हारा नुकसान मुझ से ज्यादा हैं
    लेकिन डॉ अमर की माता जी जीवित हैं उनके नुक्सान के आगे हम सब का नुक्सान कम हैं
    ईश्वर डॉ अमर की माता जी को इस नुक्सान को झेलने की शक्ति दे
    आज डॉ अनुराग भी बहुत ध्यान में रहे
    तुम्हारे बाद डॉ अमर से सबसे ज्यादा स्नेह उन्हे ही मिला हैं
    और तुम दोनों का मौन इस बात का सूचक हैं की इस नुक्सान की भरपाई संभव नहीं हैं
    बस डॉ अमर की माता जी का सोचो तकलीफ और दर्द कम लगेगा

    ReplyDelete
  2. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें॥

    ReplyDelete
  3. बहुत दुखद पूर्ण समाचार

    ReplyDelete
  4. :( काश..वहाँ से वापिसी हो पाती...

    ReplyDelete
  5. कहने को कुछ शब्‍द नहीं .. विनम्र श्रद्धांजलि !!

    ReplyDelete
  6. दोस्त ! हम लेट हो गये .....

    ReplyDelete
  7. इतना तो है कि अब लोग माडरेशन लगाते समय एक बार अमर जी को जरूर याद करेंगे.....उनकी बेबाक राय, तमाम बातें अब यादें ही बन कर रह गई हैं :(

    विनम्र श्रद्धांजली।

    ReplyDelete
  8. अफ़सोस! अब वे कुछ ज्यादा ही दूर हो गये हैं। :(

    डा.अमर कुमार को विनम्र श्रद्दांजलि!

    ReplyDelete
  9. सबसे अलग श्रद्धान्जलि।

    ReplyDelete
  10. उनकी टिप्पणिया याद आएँगी !

    ReplyDelete
  11. विनम्र श्रद्धांजली।

    ReplyDelete
  12. !! विनम्र श्रद्धांजलि !!

    ReplyDelete
  13. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें .......

    ReplyDelete
  14. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  15. आगे से जब तक बहुत जरुरी ना हो कमेन्ट मोडरेशन मत रखियेगा. ये सचमुच गलत है. जुबान्बंदी गुनाह है साहब !

    विल मिस डॉ. अमर.

    ReplyDelete
  16. अवाक् हूँ इस सूचना से .......... जानते सभी थे ऐसा कुछ होगा, पर इतनी जल्दी !
    ईश्वर अमर आत्मा को शरण में ले और संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें !

    ReplyDelete
  17. ओह! सचमुच दुखद!!

    ReplyDelete
  18. डॉ. अमर कुमार का जाना असामयिक और कष्टकारी है.वे अपने टीपने के अनूठे ढंग के लिए हमेशा याद किये जायेंगे.हाँ,बड़ी संख्या उन लोगों की है जो जीते जी उन्हें पहचान नहीं पाए.
    वे एक जिंदादिल और इंसानी-ब्लॉगर थे,जो इस रोबोट-जैसी 'वर्चुअल -दुनिया' में अलग तरह से हलचल मचाये रहते थे !
    उनकी याद को सादर नमन !

    ReplyDelete
  19. कुश, यही जीवन है.... बस कुछ पल का साथ!सम्भालो स्वयं को.
    घुघूतीबासूती

    ReplyDelete
  20. kya? Dr amar nahi rahe? kya kahen bahut dukh hua jaan kar

    ReplyDelete
  21. बहुत सुन्दर प्रस्तुति, बधाई.

    कृपया मेरे ब्लॉग प् भी पधारने का कष्ट करें.

    ReplyDelete

वो बात कह ही दी जानी चाहिए कि जिसका कहा जाना मुकरर्र है..