Saturday, January 5, 2008

कौन कहता है इफ़लासी मिट गयी दुनिया से

कौन कहता है इफ़लासी मिट गयी दुनिया से
जिस्म पर गहरी कोडो की मार अब भी है

कहता है कोई दोस्ती हो गयी दोनो मेंैं अब
मगर चोटी पर खड़ी इक दीवार अब भी है

कोई कहता है राम का नाम बेमानी है..........
पर होता यहा दीवाली का त्योहार अब भी है

ज़माने की रफ़्तार ने पकड़ी है और तेज़ी
बेटी, पिता के कांधो का भर अब भी है

मा को छोड़ कर चला जाता है बेटा
रुपयो से बड़े दिनार अब भी है....

चार लोग एक कमरे मेंैं पसर के सोते है
महफूज़ रखा हुआ चार मीनार अब भी है

बुरा होता है, दिखता है और करते भी है
गाँधी की फोटो पर लगा इक हार अब भी है...

-------------------------

1 comment:

  1. मुझे नहीं पता था कि तुम ग़ज़ल भी लिखते हो///
    कुछ मिस्‍रे और विशेष कर ये वाला "चार लोग एक कमरे में पसर के सोते है/महफूज़ रखा हुआ चार मीनार अब भी है" तो बहुत ही बढ़िया बन पड़ा है...
    वैसे उस्ताद लोग इसे ग़ज़ल मानने से इनकार करेंगे...बहरो-वजन के बिना, लेकिन बहुत अच्छा प्रयास है।

    ReplyDelete

वो बात कह ही दी जानी चाहिए कि जिसका कहा जाना मुकरर्र है..