Thursday, July 9, 2009

हर बारिश की अपनी एक अलग कहानी है..

अभी बाहर बारिश हो रही है.. हाथ की बोर्ड पर टक टक कर रहे है.. नज़रे खिड़की पर जमा है.. और मन है कि सोच रहा है एक फर्लांग भर कर सीधा सड़क पर पहुँच जाए और बारिश में दो चार ठुमके लगा ले.. ये बारिशे भी कितनी जालिम होती है.. हमेशा तब आती है जब आप बहुत बिजी होते है.. पर सब काम छोड़कर भीगे ही नहीं तो फिर बारिश कैसी ? बारिश का अपना रुल है.. या तो भीग जाओ या भाग जाओ..

वैसे हर बारिश की अपनी एक अलग कहानी है.. बचपन में स्कूल से लौटते वक़्त बारिश आ जाये तो किसी पेड़ के नीचे गीले होकर दांत बजाते हुए सहमे खड़े रहते थे.. पास में ही पड़ी गीली मिट्टी की महक मौसम को और लजीज बना देती..


घर में जहाँ तहा कमरे में कटोरे रखे मिलते.. बारिश में हर हिन्दुस्तानी की तरह अपनी भी छत टपकती थी.. फिर वो घर ही क्या जहा कभी छत से पानी न टपका हो..


हम तो खिसक लेते पुरानी निकर और बनियान पहनकर.. कागज़ की किश्तियों में कौन मेहनत करे इसलिए चप्पल ही पानी में बहा देते.. एक दो बार तो चप्पल की किस्मत भी टाइटैनिक सी निकली.. घर जाके अपने एक चौथाई दांत दिखा के बच गए थे.. वरना हाल तो अपना भी टाइटैनिक सा होना था..

बारिश में बिजली का जाना तो राजमे और चावल के साथ जैसा है.. जैसे ही बिजली जाती.. मोहल्ले के हर घर से चिल्लाने की आवाज़ आती.. बिना ब्लूटूथ के सब एक दुसरे से कनेक्टेड से लगते..

इतने सालो से कितनी ही बारिशे आई और गयी पर पकोडियो का दौर रुका नहीं.. जोधपुर के गरमा गरम मिर्ची बडो के लिए तो कत्ले आम हो जाता है.. चाय पे चाय चलती है.. खिड़की के नीचे हार्न बजता है और आवाज़ आती है "अबे बारिश हो रही है और तू घर में बैठा है.." छतो पर चढ़कर सब तेरी वाली मेरी वाली करते है.. बस शेल्टर के नीचे खड़े लोग खुद को खुशनसीब समझते है.. रिक्शे वाले अपनी बीडी सुलगा कर रिक्शे में बैठ जाते है.. कोलेज की लड़किया सड़क पर जमा पानी से छलांगे मार मार कर आगे बढती है.. कार के वाइपर्स की कामचोरी करने से लोग हाथ बाहर निकालकर रुमाल से कांच साफ़ करते है.. बिना हेलमेट लोग धड़ल्ले से गाडी चला रहे है.. पुलिस वाले भी केबिन में है.. आज तो बारिश हो रही है ना.. सबको छूट है..


चलते चलते
रिक्शा
बाहर उल्टा पड़ा है.. घर में तवे का भी यही हाल है... किसनू सोच रहा है बारिश रुक जाये तो चूल्हा चालु हो... बंटी बालकनी में आ चुका है.. खुश हो रहा है.. ट्यूशन से छुट्टी..! हे भगवान ये बारिश ऐसे ही होती रहे..

कहा ना मैंने.. हर बारिश की अपनी अलग कहानी है..



51 comments:

  1. Baarish ka behad vyaavhaarik, pramaanik aur bhaartiy anubhav. Badhai

    ReplyDelete
  2. सच ही कहा है दोस्त ये बारिश भी अजीब है ...किसी के लिए रूमानी तो किसी के लिए जालिम ....फर्क तो बस इंसान का है

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब। सच हर बारिश की अपनी एक कहानी होती है। फोटो अच्छा है। वैसे हम भी बरखा का इंतजार कर रहे है कि वो आए तो हम भी कुछ लिखे उसके साथ बैठकर पर वो है कि बस कुश भाई के पास बैठी हुई है।

    ReplyDelete
  4. बहुत सही लिखा आपने हर वारिश की एक आपनी कहानी होती है ..............कही जमीन तो कही पानी नही होती......बहुत ही सुन्दर्

    ReplyDelete
  5. मिर्ची वादों की याद दिलादी तुमने....शाम को बनाने पड़ेंगे...हमारे यहाँ तो मिलते नहीं...भिजवा दो....

    ReplyDelete
  6. वाह कुश जी सही कहा आपने भारत में बारिश की बात ही अलग हैं .

    ReplyDelete
  7. हां भाई अब तो बारिश भी एक जश्न मनाने लायक बात होगई है. बहुत लाजवाब लिखा. शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  8. कॉमेंट्स की लंबी फेहरिस्त में अब हमारा भी नाम हुआ करेगा कुश भाई...

    " आपने बचपन को साकार कर दिया... यह तस्वीर हमारे घर पर आज भी वैसे का वैसा है जैसा आपने बयान किया

    बहुत अच्छा लिखा आपने... दिल जीत लिया

    ReplyDelete
  9. badhiyan lekh hai baarish par, aisa laga jaise aas paas ki zindgi simat kar shabdon mein aa baithi ho

    ReplyDelete
  10. बहुत ही रोचक पोस्ट...बात कहने में आपका जवाब नहीं...भाषा और शिल्प हमेशा की तरह लाजवाब....मजा आ गया पढ़ कर...मंटो की किताब इस बार शत प्रतिशत पक्की...
    मेरा कहना है:-
    "खिड़कियों से झांकना बेकार है
    बारिशों में भीग जाना सीखिए"

    अहमद फ़राज़ साहेब फरमाते हैं:

    "इन बारिशों से दोस्ती अच्छी नहीं फ़राज़
    कच्चा तेरा मकान है कुछ तो ख्याल कर "

    नीरज

    ReplyDelete
  11. "जोधपुर के गरमा गरम मिर्ची बडो के लिए तो कत्ले आम हो जाता है.. चाय पे चाय चलती है.. खिड़की के नीचे हार्न बजता है और आवाज़ आती है "अबे बारिश हो रही है और तू घर में बैठा है.." छतो पर चढ़कर सब तेरी वाली मेरी वाली करते है.. बस शेल्टर के नीचे खड़े लोग खुद को खुशनसीब समझते है.. रिक्शे वाले अपनी बीडी सुलगा कर रिक्शे में बैठ जाते है.. कोलेज की लड़किया सड़क पर जमा पानी से छलांगे मार मार कर आगे बढती है.. कार के वाइपर्स की कामचोरी करने से लोग हाथ बाहर निकालकर रुमाल से कांच साफ़ करते है.. बिना हेलमेट लोग धड़ल्ले से गाडी चला रहे है.. पुलिस वाले भी केबिन में है.. आज तो बारिश हो रही है ना.. सबको छूट है.."

    एसा ही है जोधपुर... पुरानी याद दिला दि कुश..

    ReplyDelete
  12. :))))))))))
    साधारण सी बारिश की बात को कितना मजेदार बना दिया आपने ....
    नाव तो लगभग सभी ने बहाई पर चप्पल भी .....वो भी टाइटेनिक की तरह :)))
    Interesting !!!

    ReplyDelete
  13. Barish par theory of relativity ka sundar prayog kiya hai...aapke lekhan se hamein purane bheege se din yaad aa gaye.

    Badhiya hai....

    ReplyDelete
  14. बहुत बढ़िया लिखा बारिश के ऊपर वाकई में ऐसी ही होती है बारिश धन्यवाद .

    ReplyDelete
  15. आज तो अपने यहाँ भी बारिश है ये पकौडे अच्छे याद दिलाये बस खाने की तयारी कीजिये बहुत बडिया लिखते हैं शब्दोंकी बारिश की बधाई

    ReplyDelete
  16. सच कहा .............. हर बारिश से जुडी अलग अलग यादें होती हैं ..... हर बारिश की अपनी एक कहानी होती है...... lajawaab post

    ReplyDelete
  17. ohhhhhhhh....! sach ...! bilkul mere mohalle ki barish...! yaha.n lucknow me nahi hoti aise aft effects barish ke..ya hote bhi honge jinka bachpan yaha beeta hoga unke sath...!

    abhi to lekin us tarah barish bhi nahi ho rahi...!

    ReplyDelete
  18. कितने मायने हैं और बारिश एक!!

    बहुत बेहतरीन चित्रण-जीवंत लेखन! बधाई.

    ReplyDelete
  19. बहुत खुब इस से भी ज्यादा शरारते हम भी करते थे, वो कागज की कश्ती बनाना, जोहड के गन्दे पानी मै नहाना, भाई बहुत कुछ याद दिला दिया आप ने

    ReplyDelete
  20. वाह! बहुत बढिया चित्रण

    बचपन में स्कूल से लौटते वक़्त बारिश आ जाये तो किसी पेड़ के नीचे गीले होकर दांत बजाते हुए सहमे खड़े रहते थे।

    ReplyDelete
  21. खूबसूरत अभिव्यक्ति...कुछ पंक्तियां तो वाकई कमाल हैं।

    ReplyDelete
  22. बेहतरीन लिखा है, कुश भाई। शानदार अभिव्यक्ति। मीतू जी के कॉमेंट को भी हमारा ही माना जाए!

    ReplyDelete
  23. एक बारिश, हजार अफसाने।
    कितने जाने, कितने अनजाने।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  24. अब के सावन ऐसे बरसे ....पर यहाँ तो बरस ही नहीं रहा ..:) आपके लिखे से बारिश की यादे ताजा हो गयी ...बारिश की मीठी फुहार दिल में याद आये बातें हजार ..लिखते रहा करो ..

    ReplyDelete
  25. बहुत ही बेहतरीन लिखा है कुश. पोस्ट पढ़कर सबकुछ आँखों के सामने आ गया. बरसात में भीग नहीं पाते अब. भाग जाते हैं. लेकिन मन भी ललचाता है.

    ReplyDelete
  26. इधर भी यही हाल है :) भीग आये हम भी.

    ReplyDelete
  27. इस बार की बारिश तो रुला रही है कुश !

    ReplyDelete
  28. अनुराग जी की एक त्रिवेणी याद आ गयी...

    कासिद बनकर आया है बादल
    कुछ पुराने रिश्ते साथ लाया है,
    आसमां से आज कई यादे गिरेंगी.....

    कुश जी आपने बहुत ही अच्छा लिखा है....

    ReplyDelete
  29. बहुत ही अच्छा लिखा कुश साहब...विशेष कर चलते चलते ने तो मन मोह लिया... ब्लूटूथ वाली बात भी सच हैं... पुराने दिन यादों में ताजे करा दिए...साधू.

    ReplyDelete
  30. मुई बारिशे होती है ऐसी है....फितरते नहीं बदलती ...कभी यूँ होती है........

    कासिद बनकर आया है बादल
    कुछ पुराने रिश्ते साथ लाया है .....
    आसमां से आज कई यादे गिरेंगी

    ओर कभी यूँ की ख्वाहिश की जाती है....

    सोचता हूँ अब इन नेज़ो को तराश लूँ
    ओर घोप दूं आसमान के सीने मे.........
    इल्म क़ी बारिश हो ओर वतन भीग जाये


    हमारे शहर में शाम को गिरी है .आधी आधी....पर इन दिनों उदासी की परत है.शायद उसे बहा ले जाए ...

    ReplyDelete

  31. सच ही लिखा है तुमने, अपने हिस्से का सच !
    सबों के सच भी अलग अलग हुआ करते हैं, यही है तुम्हारा ईमानदार सच !

    ReplyDelete
  32. लिखा तो भाई आपने बहुत उम्दा और जीवंत है, लेकिन हमारी ओर भी बारिश लाओ न.

    ReplyDelete
  33. ....और फिर बारिश में तो काफ़ी का मज़ा दोबाला हो जाता है:)

    ReplyDelete
  34. वास्तव में हर बारिश अलग होती है। हम तो अभी इंतजार में हैं।

    ReplyDelete
  35. बारिश का रूल भीग जाओ या भाग जाओ का पता आज ही चला ,धन्यबाद

    ReplyDelete
  36. बारिश का अपना रुल है.. या तो भीग जाओ या भाग जाओ..
    पूरे लिखे से जैसे बारिश खुद टप-टप कर बरस रही हो...लैपटाप के स्क्रीन से बाहर निकल भीगोती हुई..
    ये भी एक कहानी है।

    और बारिश के रूल ने कायल किया

    ReplyDelete
  37. इतनी बढ़िया पोस्ट पढने के बाद तो अब सिर्फ बारिश का ही इंतज़ार है.

    ReplyDelete
  38. ये भी खूब रही

    सुन्दर भावाभिव्यक्ति

    वीनस केसरी

    ReplyDelete
  39. जोधपुर के मिर्ची बड़े याद आ गए। जयपुर की बारिश याद आ गई। बिड़ला मंदिर की हरितिमा का हर मौसम में एक बार ओलों से पट जाना, रामनिवास बाग के परिंदों के आशियानों का आंधी में तबाह होना, एमआई रोड की सड़कों पर रुका पानी और ब्रह्मपुरी में घुटनो घुटनो तक बाढ़....भई वाह

    आनंद लिया हमने...

    ReplyDelete
  40. bahut behtarin baarish mein yaa bhigo ya bhag jaao,waah,sahi har barsat ki ek kahani,bahut hi sunder vivaran.

    ReplyDelete
  41. अब तो बारि‍श की बातों से ही जी बहलाना पड़ेगा:(
    शुक्रि‍या, कुछ तो मन भीगा।

    ReplyDelete
  42. बिलकुल सही कहा....सबके लिए बारिश एक सी नहीं होती....

    जो भी हो ,पर तुम्हारे लेख ने तो आनंद की बौछारों में भिगों दिया.....लाजवाब लिखा है....लाजवाब !!!

    ReplyDelete
  43. मिर्ची बड़े के नाम से ही यादें उभर आईं। जोधपुर में महेश मल्टीपरपज स्कूल में दोपहर में १० पैसे का मिलता था कण्टीन से। मिर्ची मित्र गण खाते थे और उसको लपेटने वाले बेसन को बतौर सब्जी मैं इस्तेमाल करता था।
    कितनी पुरानी बात पर कितनी जतन से मन में सहेजी हुई!

    ReplyDelete
  44. आप के लेख से ये पंक्तियाँ मजेदार लगीं..'कागज़ की किश्तियों में कौन मेहनत करे इसलिए चप्पल ही पानी में बहा देते.. एक दो बार तो चप्पल की किस्मत भी टाइटैनिक सी निकली.'
    -अंत में इसी बारिश की एक अलग दास्ताँ सुना दी जो दुखद है.
    --दमदार शीर्षक जो विषय की पूरी कहानी कह गया...

    ReplyDelete
  45. बारिश के दोनों पहलू अंदर तक उतर गयेद्। बधाई

    ReplyDelete
  46. Aakhir hum 10 din ki lagataar mehnat ke baad pahunch gaye



    Bairsh wah mujhe pasand hai barish mein bheegna aur pakode
    maza aa gaya

    bahut achha laga padhna

    ReplyDelete
  47. Aapne bilkul such kaha ki har barish ki apni ek kahani hoti hai ... aur uska maja bhi alg alg hota hai..

    Regards..
    DevPalmistry : Lines Tell the Story Of ur Life

    ReplyDelete
  48. हम भी भीगे . आपने तो मन भीगा दिया .

    ReplyDelete
  49. Sundar chitr ke saath, manbhavan post...!Itnee tippaniyon ke baad..likhe bhee to kya..?

    http://shamasansmaran.blogspot.com

    http://lalitlekh.blogspot.com

    http://kavitasbyshama.blogspot.com

    http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    ReplyDelete
  50. har barish ki apni alag kahani hoti hai
    shayad har mausam ki baarish ki bhi
    har shahar ki baarish ki bhi





    hindi tol kaam nahi kar raha hai bhaikush islie likhne men majaa nahi aa rahi hai
    warna kahne ko to bahut kuchh tha

    ReplyDelete

वो बात कह ही दी जानी चाहिए कि जिसका कहा जाना मुकरर्र है..