Saturday, November 22, 2008

ब्लोगीवुड की पहली फ़िल्म शोले रिलीज होने जा रही है

दोस्तों इंतज़ार हुआ ख़त्म
ब्लोगीवुड की पहली फ़िल्म शोले रिलीज होने जा रही
है





Photobucket

आज ही अपनी टिकट बुक करवाइए

28 comments:

  1. अरे कुश भाई हम क्या बेरोजगार ही घूमते रहेंगे ? कोई रोल तो दो अनवर का ही दे दो घोडे पै चड्ढू खा लेंगे .

    ReplyDelete
  2. भाई कुश बधाई हो जी बधाई ! ट्रायल शो तो ताऊ को दिखादो ! और हमारे लिए तो एक पूरा शो ही बुक करवादो ! हमारे साथ हमारी चम्पाकली और अनारकली भी आयेंगी !

    आपकी फ़िल्म शोले के भी रिकार्ड तोडे यही शुभकामनाएं हैं !

    ReplyDelete
  3. कुछ दिखा रहे नहीं हो बस प्रचार के सिवा!

    ReplyDelete
  4. पहले हमारे पेमेंट की सोचो मेरे भाईईईईईईईईईईईईई.हमसे पंगे लेकर और फ़िल्म रीलीज. किस दुनिया मे हो ..

    ReplyDelete
  5. ऎं ये क्या हमारा फ़ोटू भी नही दिख रहा है . अब तो कोरट मे ही मिलेगे जी . आपने पंगा ले ही लिया

    ReplyDelete
  6. भाई नाम से लगता है आपकी फ़िल्म जोरदार होगी ही क्या टिकट एडवांस बुकिंग करा लूँ........बुकिंग चालू हो तो जरा ख़बर कर दीजिए.

    ReplyDelete
  7. ब्लोगपुर के वासीओ, पूरे के पूरे ब्लोगियों को उस दिन फ़्री रहना है। पचास-पचास कम्पयूटरों पर जब माएं अपने बच्चों को शोले दिखायेंगी तो कुश बहुत खुश होगा। वैसे कितने का टिकट रखा है उनके के लिए?

    ReplyDelete
  8. बधाई हो सफल निर्माण की
    और आपके इस प्रथम प्रयास की :)
    - लावण्या

    ReplyDelete
  9. congrates!
    are kushj bhaiya,aap to blogger se promote kar gaye,khair,aap hamesha hi kuchh innovative karte hain,hope isbaar bada dhamaal hoga.
    by the way mer circle to badi hai to i need more passes,plz concern
    ALOK SINGH "SAHIL"

    ReplyDelete
  10. ऒह्ह!! प्लिज प्रे फॉर मी!!! हू हूं हूं...बॉलिवुड हिरोईन टाईप...

    धुकधुकी मची है!!! :)

    ReplyDelete
  11. hum aayenge,ek V I P seat hamare liye,first row mein:)

    ReplyDelete
  12. एक सीट हमारे लिए भी बुक कर दीजिये.
    २६ नवम्बर का बेसब्री से इंतज़ार है
    हमें रोल नही मिला यही दुःख है

    ReplyDelete
  13. अभी से लाइन में खड़ा हूँ क्या पता बाद में टिकट मिले न मिले...आख़िर सूरमा खोपोली का रोल हमने ऐसे ही नहीं किया है...
    नीरज

    ReplyDelete
  14. पोंगा देख कर हमने सोचा आवाज़ आएगी. बहुत इंतज़ार किया. काई बार क्लिक भी किया. फोटू भर बड़ी हो गयी.
    http://mallar.wordpress.com

    ReplyDelete
  15. टिकट तो बुक करवा लिया है, रिलीज होने का इंतजार है।

    ReplyDelete
  16. सांभा ही बना देते भैया।इतने भी बुरे नही है हम्।

    ReplyDelete
  17. १० का २५, १० का २५, ५५ में बालकनी, ५५ में बालकनी....

    १० का २५, १० का २५.....

    ReplyDelete
  18. क्या कुश भाई, फिल्म रीलिज भी होने वाली है और हमको एक छोटा सा रोल भी नही, थोड़ा बहुत अनुभव हमें भी है फिल्म बनाने का, स्पॉट बॉय वगैरह के काम से अपनी दुकान चला लेते।

    उड़नतश्तरी को देखो बंसती ना नाच देखने की कैसी धुकधुकी हो रही है। फिल्म रीलिज के ऐनमौके पर इंडिया में ही डेरा जमा लिया।

    ReplyDelete
  19. टिकट ब्लैक में खरीदी है. अब रिलिज का इंतजार है.

    ReplyDelete
  20. इम्तहां हो गई इंतजार कीईईईईईईईईईईईए......

    ReplyDelete
  21. इब यो के सैय...भाई मैन्ने भी फिल्लम देखनी थी...पण अट्ठे आयो तो हाउस-फूल मिल्यो....ओर ब्लैक मा भी टिक्कट कोणी....इब आप्पा के करां....??अर्रे पकडो रे इन्ने... यो बावलों घटियों निर्देशक तो भूतां को भी ख़याल कोणी राखे......इन्ने तो मारो....ओर इंको फिल्लम बनान को अधिकार ही छीन लो....अरै भाई इब तो भग ले......!!

    ReplyDelete
  22. हम तो फिलहाल एक टोटका करने जा रहे हैं। ++==//ऽऽ७७~~ :(
    असल में जिस फिल्म का ज्यादा प्रचार हो जाता है उसे जनता पिटवा देती है। इसलिए हम तो ई फिलिम तब्बै देखेंगे जब रिलीज के बाद कुछ बढ़िया रिव्यू वगैरह अखबार में आ जाएंगे। :)

    ReplyDelete
  23. इन्तजार है इस पिक्चर का ..गब्बर सिंह तो पहले ही प्रे करने के लिए कह रहे हैं ..जोरदार होगी फ़िर तो :)

    ReplyDelete
  24. आपकी फ़िल्म की लोकप्रियता को देखते हुए हमारे "घर में रखो" Distribution House ने आपकी फ़िल्म को Distribute करने का निर्णय लिया है | UAE के Rights खरीदना है, जल्द संपर्क करें |

    ReplyDelete
  25. टिकट तो बुक करवा लिया है, रिलीज होने का इंतजार है।

    ReplyDelete
  26. ticket nahi film ke 500 print jabalpur bhijva dijiye

    ReplyDelete
  27. यह कौन सा खेल है भाई, अपुन की समझ में बात नहीं आई।

    ReplyDelete

वो बात कह ही दी जानी चाहिए कि जिसका कहा जाना मुकरर्र है..